/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/19-2025-09-12-11-05-31.jpeg)
दस्तारबंदी कार्यक्रम में मौजूद मौलाना और उलमा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर वाईबीएन नेटवर्क। विश्वविख्यात मदरसा आलिया के प्रधानाचार्य रहे उस्तादुल कुर्रा हज़रत मौलाना क़ारी मोहम्मद राशिद मुजद्दिदी की फ़ातेहा और चहलुम तथा उनके उत्तराधिकारी हाफ़िज़ क़ारी मोहम्मद सलमान मुजद्दिदी की दस्तारबंदी की रस्म अदा की गई। इस कार्यक्रम में देश के कई शहरों से मौलाना पहुंचे और दुआ की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/screenshot-410-2025-09-12-11-07-14.png)
रामपुर दरबार मैरिज हॉल, माला रोड में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता खालिद मुजद्दिदी ने की। तिलावते कलामे पाक कारी अरशद ने पढ़ा। जैनुदनबी मुजद्दिदी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में हसीन मियां, खानकाह रुद्रपुर, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सचिव मौलाना डा. यासीन अली उस्मानी, मौलाना शाह खालिद, मौलाना फैजान खां, डा. मेराज, डा. शादाब कदीरी, मौलाना जाहिद रजा चेयरमैन, कमाल मियां, अमीरशाह, शकील गौस, अजहर इनायती, कारी शकील, मौलाना सरदार खां आदि मंचासीन रहे। सबसे पहले फातेहा हुई और चेहलुम की रस्म अदा की गई। इसके बाद हज़रत मौलाना क़ारी मोहम्मद राशिद मुजद्दिदी के उत्तराधिकारी कारी मोहम्मद सलमान मुजद्दिदी की दस्तारबंदी की रस्म हुई। कार्यक्रम में डॉ. मिराज हुसैन, प्रसिद्ध शायर डॉ. अफ़ज़ल मंगलोरी और साथ ही स्थानीय उलमा और सूफ़िया-ए-किराम ने क़ारी मरहूम को श्रद्धांजलि अर्पित की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/37-2025-09-12-11-07-56.jpeg)