/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/099-2025-08-28-22-48-08.jpeg)
मंडी समिति के पास तिराहे पर स्वार रोड पर गड्डे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के चलते स्वार रामपुर मार्ग की हालत काफी खस्ता हो चुकी हैं। जिसकी वजह से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मालूम हो कि एक साल पहले इस जर्जर सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सही कराया था। लेकिन इस सड़क की स्थिति दोबारा से वही हो गई जो एक साल पहले थी। नवीन मंडी के पास बनी चौकी सड़क में काफी गहरे गड्ढे हो गये है। जिसमें बरसात का पानी एकत्र हो गया है। इसके अलावा नवीन मंडी चौकी से बाएं हाथ की ओर जाने वाली सड़क भी जगह जगह से बिखर रही है इसमें भी ईंट और मसाला भी साफ दिखाई दे रहा है। यही नहीं खौद चौराहे पर भी काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं। ऐसे मे कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आंशका बनी हुई है। मार्ग पर आते-जाते वाहन हिचकौले का रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी मार्ग को सही कराए जाने के लिए कोई सुध नहीं ली जा रही है। इसको लेकर अधिशासी अभियंता केवी सिंह का कहना है कि मार्ग को सही कराए जाने के लिए संबंधित से रिपोर्ट मांगी गई है जल्द ही सड़क को सही कराया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिना लाइसेंस अवैध रूप से मीट की दुकान संचालित करने पर स्वार में छापेमारी, दुकान सील
Rampur News: सड़क हादसे में गई युवक की जान, शहर विधायक ने की हेलमेट लगाने की अपील