/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/34-2025-08-28-20-12-08.jpeg)
हजरत मौलाना मुफ्ती महबूब अली शहर इमाम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर वाईबीएन संवाददाता। जुमेरात के दिन भी रामपुर में सोगवारी छाई रही। दिनभर मदारिस व मकातिब इस्लामिया में हज़रत मौलाना मुफ्ती महबूब अली साहब कादरी वजीही के ईसाले सवाब के लिए कुरआन ख्वानी और दुआएं मगफिरत की गई। इनमें मरकज़ी मदरसा जामेउल उलूम फरकानिया के अलावा मदरसा अनवारुल उलूम, मदरसा इरशादुल उलूम, मदरसा दारुल कुरआन, मदरसा दरसुल कुरआन, मदरसा फैजुल कुरआन, मदरसा अकबरुल उलूम, मदरसा रेहान उल उलूम, मदरसा रियाज़ुल जन्ना, मदरसा खैरुल उलूम, मदरसा मुल्ला मुहम्मद हसन, मदरसा वजीह उल उलूम, मदरसा मशारिकुल नुजूम, मदरसा मज़ाहिरुल कुरआन वगैरह काबिले ज़िक्र हैं। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका से मुफ्ती महबूब का जनाजा रामपुर के लिए रवाना हो चुका है।
बाहर के सुप्रसिद्ध हज़रात मुफ्ती साहब के इन्तेकाल पर सोगवारान से मुसलसल ताज़ियती पैगामात भेज रहे हैं। इनमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद मौलाना मुहिब्ब्लल्लाह नदवी के अलावा प्रोफेसर अख्तरुल वासे एमरिटस, प्रोफेसर जामेया मिलिया इस्लामिया दिल्ली, हज़रत मौलाना मुफ्ती खलील अहमद साहब नक्शबंदी, अमीर जामेया निज़ामिया हैदराबाद, मौलाना ज़ियाउद्दीन साहब, मौलाना अज़ीज़ुल्लाह साहब और मौलाना अनवार अहमद साहब हैदराबाद, सूफी गाज़ी अमान कादरी औरंगाबाद, मौलाना फैसल नदवी भट कली दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ, दरबारअल्लाह हुमीयां पीलीभीत, शाहजी एकेडमी बहेडी, मौलाना शौकत हुसैन केंग़ ऑफ कश्मीर, कारी अब्दुल सत्तार खान कराची, डॉ. सऊद अहसन खान रोहेला लाहौर, सैयद वारिस मियां चिश्ती, अजमेर शरीफ, सैयद हमाद निज़ामी, दरगाह हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया दिल्ली, सैयद फज़ल बिन अखलाक लाल महल दिल्ली, इस्लामिक बुक फाउंडेशन दिल्ली के फिरासत अली साहब, शाह फज़ले हैदर नक्शबंदी ऑफ जावरह, शाह सैयद सादिक़ रज़ा खलीफा सरहिंद शरीफ व इमाम मस्जिद सरहिन्द कारी अता मुहम्मद सारहीन सरहिन्द शरीफ़, मशहूर फिल्म राइटर जावेद सिद्दीकी मुंबई, सरफराज़ आरज़ू एडिटर रोज़नामा हिन्दुस्तान मुंबई, काबिले ज़िक्र हैं।
किला के मैदान में नमाजे जनाजा के लिए बेरिकेटिंग
मदरसा फुरकानिया प्रबंधतंत्र की निगरानी में किला के मैदान में बेरिकेटिंग और सफ़बंदी के इंतज़ामत भी शुरू हो गए। इस काम में जनाब मुकर्रम रज़ा खान इनायती, अब्दुल अज़ीम खान ब्लाक प्रमुख़, मामून शाह खान, सुपरिंटेंडेंट बागात और हेल्थ ऑफिसर म्युनिसिपल बोर्ड पेश पेश रहे। रामपुर ज़िले के इंतेज़ामी अफ़सरान भी आज क़िला मैदान और जनाज़ा के रूट का मुआयना करने के लिए निकले। सबसे पहले जाए तदफीन खानकाहे अहमदिया कादरिया मदरसा फरकानिया पहुंच कर मालूमात हासिल की, और खानकाह के अंदर के भी मुकामात को देखा और जुमला इंतज़ामत की तारीफ की। यहां से अफ़सरान का क़ाफ़िला चौराहा मिस्टन गंज, हामिद गेट, किला का मशरिकी गेट, क्लब घर, अंगूर वाली मस्जिद, खतीबे आज़म रोड गुईया तालाब, चौकी रज्जड से मुहल्ला अंगूरी बाग पहुंचा और मुफ्ती साहब मरहूम के अहले खाना से मुलाकात की। इंतज़ामी अफ़सरान में कप्तान पुलिस, एडिशनल एसपी, कोतवाल शहर, कोतवाल गंज, महकमा खुफिया के ऑफिसर और दीगर हज़रात शामिल रहे।
शुक्रवार की 10 बजे तक रामपुर पहुंचेगा जनाजा
जुमे के दिन सुबह में दस बजे तक जनाज़ा डॉ. ज़फर अली अंजुम वजीही के हमराह रामपुर पहुंचने का इम्कान है। इसके बाद मुफ्ती साहब की रिहाईश गाह पर ख्वातीन के दीदार का सिलसिला दोपहर तीन बजे तक जारी रहेगा। इस के बाद जनाज़ा किला के मैदान की जानिब रवाना होगा और चार बजे नमाज़े जनाज़ा अदा की जाएगी। नमाज़ के बाद दीदार का सिलसिला शाम तक चलने की उम्मीद है। इस के बाद जनाज़ा हामिद गेट, पुरानी कोतवली, मिस्टन गंज चौक होते हुए मदरसा फुरकानिया पहुंचेगा।
गांधी आश्रम के सामने हिंदू व सिख श्रद्धांजलि पेश करेंगे
गांधी आश्रम के सामने हिन्दू व सिख भाई श्रद्धांजलि पेश करेंगे। इसके बाद जनाज़ा मदरसे के अंदर जाएगा जहां केवल चुने हुए सत्तर (70) लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। जिनके द्वारा दफन का कार्य पूरा किया जाएगा।
शोक में मुस्लिम अपना कारोबार बंद रखेंगे
मुफ्ती महबूब के इंतकाल और नमाजे जनाजा और दफन के कारण शोक में मुस्लिम शुक्रवार को अपने कारोबार बंद रखेंगे। कई सोशल मीडिया ग्रुपों पर ऐसी खबरें चल रही हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी का कोई जिम्मेदाराना बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: राष्ट्रीय खेल हॉकी को राष्ट्रीय ध्वज जैसे सम्मान की जरूरतः फरहत अली खान
Rampur News:कार में आग लगने से युवक की दर्दनाक मौत, मची अफरा तफरी