Advertisment

Rampur News: सड़क हादसे में गई युवक की जान, शहर विधायक ने की हेलमेट लगाने की अपील

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत की खबर सुनते ही शहर विधायक आकाश सक्सेना जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मृतक के परिजनों को सांत्वना देते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सड़क हादसे में घायल युवक की मौत की खबर सुनते ही शहर विधायक आकाश सक्सेना जिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मृतक के परिजनों से शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, जिससे वह स्वयं सुरक्षित रहें।

  • जिला अस्पताल जाकर परिजनों से जताई शोक संवेदना

घटना पटवाई थाना क्षेत्र की है। ग्राम नारायणपुर निवासी बबलू सिंह (28 वर्ष) सोमवार को पटवाई की बाजार जा रहा था। इस बीच पीछे से आ रहे डम्पर बबलू की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बबलू सिंह का सिर सड़क पर टकरा गया। हादसे में बबलू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद परिजनों ने बबलू सिंह को बरेली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां गुरूवार को उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह जानकारी शहर विधायक आकाश सक्सेना को मिली, तो वह जिला अस्पताल पहुंच गए। मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने शोक संवेदनाएं जताईं। इस मौके पर उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि यह जीवन अनमोल है। ऐसे में दो पहिया वाहन चलाते समय लोग हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ताकि ऐसा कोई हादसा हो, तो जान का जोखिम न हो। उन्होंने युवाओं से दो पहिया वाहन चलाने समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की। इस अवसर पर कुंवर बहादुर राजपूत समेत क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: डीएम-एसपी से जजेस रोड पर बंद कराया गया रेस्टोरेंट फिर खुलवाने की मांग, रालोद ने सौंपा ज्ञापन

Rampur News: अमेरिका से भारत को रवाना हुआ शहर इमाम हजरत मौलाना मुफ्ती महबूब अली का जनाजा, कल पहुंचेगा रामपुर

Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय खेल हॉकी को राष्ट्रीय ध्वज जैसे सम्मान की जरूरतः फरहत अली खान

Rampur News:कार में आग लगने से युवक की दर्दनाक मौत, मची अफरा तफरी

Rampur News: जिला गंगा योजना से पांच वर्ष का प्लान तैयार, 30 एमएलडी के एसटीपी बनेंगे, 30 ड्रेन का टेपिंग बनेगा, होगी तालाबों की खोदाई

Advertisment
Advertisment