/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/34-2025-10-31-19-16-18.jpeg)
डेंगू मरीज खोजने को अभियान चलाती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क (शानू खां)। शुक्रवार को जनपद में तीन ओर मरीज में डेंगू की पुष्टि ह़ई। दो महिला व एक पुरुष शामिल हैं। तीनाें को कई दिन से बुखार आ रहा था,जिसकी जांच कराई गई तो जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई।
जनपद में दिन व दिन डेंगू का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। रोज किसी न किसी क्षेत्र में नए केस मिल रहे है। जनपद में तीन और नए केस मिले हैं। जनपद में अब तक 21 रोगी मिल चुके है। स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार सलमान 26 पुत्र राशिद निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी डिग्री कॉलेज, कमलेश 36 पत्नी सुनील कुमार निवासी गंगापुर आवास विकास, त्रिवेनी 50 पत्नी दलपत निवासी नरखेड़ा तहसील बिलासपुर की एलाइजा की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Bareilly News: साइबर स्लेवरी बना नया खतरा, युवाओं को जाल में फंसाने की साजिश
Bareilly News: सेंट मेरी स्कूल तिलहर में बच्चों ने सीखे पत्रकारिता के गुर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us