/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/223-2025-10-31-19-06-08.jpeg)
रामपुर जिले में फार्मर रजिस्ट्री की तहसीलवार स्थिति। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एग्रीस्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है, जिसके लिए कृषकों ने पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in पर या Farmer Registry UP एप या जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई हैं। इसके अतिरिक्त कृषि, राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से सम्पर्क कर भी कृषक अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री में मुख्यतः कृषक की भूमि का विवरण संकलित होगा तथा आधार सहमति से उनको सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित प्राप्त होगा। अभिलेखों को बार-बार उपलब्ध कराने से मुक्ति मिलेगी। प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। जिसके लिए कृषकों को अपनी फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रुप से पूर्ण करानी है। जनपद में लगभग 70 हजार प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों ने अपनी फार्मर रजिस्ट्री नहीं करायी है। जिसके कारण उनकी प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि बंद सकती है। साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो सकते हैं।
कृषकों की सुविधा के लिए जनपद के समस्त पंचायत सचिव/पंचायत सहायक आदि क्षेत्रीय कार्मिकों को Farmer sahayak के रुप में भी नामित किया गया है। जनपद में अब तक 59 प्रतिशत कृषकों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री करायी जा चुकी है।
उप कृषि निदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए पोर्टल सुगमता से कार्य कर रहा है। जिसमें कृषक फार्मर रजिट्री की बेब साइट पर जाकर स्वंय भी फार्मर रजिस्ट्री कर सकते हैं। अब खतौनी में और आधार में नाम में आंशिक अन्तर होने पर भी फार्मर रजिस्ट्री हो रही है। साथ ही अब फार्मर रजिस्ट्री का पोर्टल भूलेख से लिंक भी हो गया है। भूलेख में विवरण अपडेट होने पर कृषक की फार्मर रजिस्ट्री आसानी से हो जायेगी।
किसानों को कई स्थानों पर फार्मर रजिस्ट्री कराने की सुविधा
कृषकों की सुविधा के लिए कृषि विभाग के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों, जनपदीय कार्यालय एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों के पास भी फार्मर रजिस्ट्री करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। कृषक उनसे सम्पर्क कर भी निःशूल्क फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं। कृषकों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए अपना आधार कार्ड, भूमि की खतौनी एवं आधार से पंजीकृत मोबाइल साथ ले जाना अनिवार्य है। अतः सभी किसानों से अपील है, कि अपने पंचायत सचिव/पंचायत सहायक/लेखपाल/कृषि तकनीकी सहायक या नजीदीकी जनसेवा केन्द्र से सम्पर्क कर तत्काल प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें, ताकि सभी योजनाओं का लाभ आपको सुलभ रुप से निरन्तर प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़ेंः-
Bareilly News: साइबर स्लेवरी बना नया खतरा, युवाओं को जाल में फंसाने की साजिश
Bareilly News: सेंट मेरी स्कूल तिलहर में बच्चों ने सीखे पत्रकारिता के गुर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us