/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/1002416910-2025-06-19-22-25-50.jpg)
नगर पालिका अध्यक्ष सना खाने को ज्ञापन देते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व व्यापारी साथी इकट्ठा होकर नगर पालिका पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जोरदार नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की।
इस पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पूरे नगर रामपुर में लगातार वर्ष 2019 से अब तक का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स 50 गुना लगभग बढ़ा दिया गया है और अंधाधुंध नोटिस जारी कर नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे हैं इससे पूरे आम जनमानस के मन में अत्यधिक पीडा व तकलीफ है। पूरे नगर रामपुर में चारों तरफ इन नोटिसों से त्राहि त्राहि मची हुई है। पूरे रामपुर में उद्योगों के अभाव में अर्थव्यवस्था पहले से ही तबाह बर्बाद हो चुकी है यहां से लाखों नागरिक, गरीब जनता ,गरीब नवयुवक अपने बुजुर्ग माता-पिता बहनों को परेशान हुआ तड़पता हुआ छोड़कर, रो रोकर कर बेहाल हाल होकर विदेशों व अन्य प्रदेशों में नौकरी के लिए पलायन कर गए हैं। ऐसी स्थिति में तबाह अर्थ व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए हाउस टैक्स व वाटर टैक्स की बढ़ती दरों को समाप्त किया जाए। नगर पालिका परिषद रामपुर के बोर्ड की मीटिंग में पुनः प्रस्ताव पारित कर हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स वृद्धि पूर्ण रूप से रोक लगाई जानी चाहिए। इस अवसर पर अब्दुल वासिक,प्रदेश मंत्री पप्पू खान, शादाब खान, मोहम्मद रफी ,दानिश नजाकत अली ,विष्णु सैनी,विजय सैनी, सामी खान, मिलन सक्सेना, मोहम्मद यासीन, शाहिद खुसरो ,अलीम खान ,शादाब खान आदि सैकडों पदाधिकारी मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/img-20250619-wa0307-2025-06-19-20-44-28.jpg)
यह भी पढ़ें:-
रामपुर न्यूजः कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की छापमारी, मची खलबली
Rampur News: रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर, 17 घंटे तक ठप रही बिजली, बिलबिलाए रामपुर के लोग