Advertisment

Rampur News: 50 गुना हाउस,वाटर टैक्स की वृद्धि पर भड़के व्यापारी, नगर पालिका कार्यालय पर हल्ला बोल

रामपुर नगर पालिका पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यकर्ताओं ने हाऊस व वाटर टैक्स में वृद्धि के विरोध में हल्ला बोलकर प्रदर्शन किया। वृद्धि वापस लेने की मांग की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

नगर पालिका अध्यक्ष सना खाने को ज्ञापन देते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व व्यापारी साथी इकट्ठा होकर नगर पालिका पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जोरदार नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisment

इस पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पूरे नगर रामपुर में लगातार वर्ष 2019 से अब तक का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स 50 गुना लगभग बढ़ा दिया गया है और अंधाधुंध नोटिस जारी कर नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे हैं इससे पूरे आम जनमानस के मन में अत्यधिक पीडा व तकलीफ है। पूरे नगर रामपुर में चारों तरफ इन नोटिसों से त्राहि त्राहि मची हुई है। पूरे रामपुर में उद्योगों के अभाव में अर्थव्यवस्था पहले से ही तबाह बर्बाद हो चुकी है यहां से लाखों नागरिक, गरीब जनता ,गरीब नवयुवक अपने बुजुर्ग माता-पिता बहनों को परेशान हुआ तड़पता हुआ छोड़कर, रो रोकर कर बेहाल हाल होकर विदेशों व अन्य प्रदेशों में नौकरी के लिए पलायन कर गए हैं। ऐसी स्थिति में तबाह अर्थ व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए हाउस टैक्स व वाटर टैक्स की बढ़ती दरों को समाप्त किया जाए। नगर पालिका परिषद रामपुर के बोर्ड की मीटिंग में पुनः प्रस्ताव पारित कर हाउस टैक्स व  वॉटर टैक्स वृद्धि पूर्ण रूप से रोक लगाई जानी चाहिए। इस अवसर पर अब्दुल वासिक,प्रदेश मंत्री पप्पू खान, शादाब खान, मोहम्मद रफी ,दानिश नजाकत अली ,विष्णु सैनी,विजय सैनी, सामी खान, मिलन सक्सेना, मोहम्मद यासीन, शाहिद खुसरो ,अलीम खान ,शादाब खान आदि सैकडों पदाधिकारी मौजूद रहे।

रामपुर
चेयरमैन को ज्ञापन देकर टैक्स वृद्धि वापस लेने की मांग करते व्यापारी।

यह भी पढ़ें:-

Advertisment

रामपुर न्यूजः कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की छापमारी, मची खलबली

Rampur News: रजा बिजली घर में फ्लैश ओवर, 17 घंटे तक ठप रही बिजली, बिलबिलाए रामपुर के लोग

Rampur News: आजमगढ़ में डीएम ने अधिशासी अभियंता से की गाली गलौज, रामपुर में खौल उठे कर्मचारी- डीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

Rampur News: आजमगढ़ में डीएम ने अधिशासी अभियंता से की गाली गलौज, रामपुर में खौल उठे कर्मचारी- डीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment