Advertisment

Rampur News: व्यापारियों ने बढे़ हुए टैक्स को लेकर नगर पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन

उद्योग व्यापार  प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी और व व्यापारी साथी इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जोरदार नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। इसके एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह भास्कर को सौपा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार  प्रतिनिधि मंडल कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व व्यापारी साथी इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जोरदार नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी की। इसके एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राजकुमार सिंह भास्कर को सौपा।

इस  पर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने कहा कि पूरे नगर रामपुर में लगातार वर्ष 2019 से अब तक का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स 50 गुना लगभग बढ़ा दिया है और अंधाधुंध नोटिस जारी नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे हैं इसमें 50 मिनट टैक्स बढ़ाने के प्रकरण में नगर पालिका परिषद द्वारा आम जनता और व्यापारी समाज से सहमति प्राप्त नहीं की गई है मनमाने तरीके से वह नियम विरुद्ध रूप से आम जनता पर 50 गुना टैक्स बिल्कुल नहीं के लिए भारी भरकम नोट से जारी किए जा चुके हैं जिनको रोका जाना अति आवश्यक है लोकतंत्र में जनता पर एक पक्षीय अत्याचार किया जाना उचित नहीं है। वर्तमान में 43 सभासदों में से 36 सभासद जनप्रतिनिधि पालिका की बोर्ड की बैठक में टैक्स का प्रस्ताव शून्य करने पर पूर्ण रूप से सहयोग कर रहे हैं साथी जनता पर अत्याचार रोकने के लिए 50 गुना टैक्स बढ़ाए गए हाउस टैक्स हुआ वाटर टैक्स समाप्त करने की भी कवायत के लिए व्यापार मंडल जनता पर अन्याय नहीं होने देगा।

नगर पालिका परिषद द्वारा बढ़ाया गया हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स समाप्त नहीं कराया गया है जबकि व्यापार मंडल द्वारा लगातार आम जनता के ऊपर हो रहे जुल्म व अत्याचार को रोकने के लिए आवाज वुलन्द  की जा रही है आम जनता व्यापारी समाज व नगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले हैं उद्योगो व लघु उद्योगों पर भी भारी भरकम टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है जबकि रामपुर शहर अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अधिक पिछड़ा शहर है यहां से रोजगार के अभाव में 40% जनता यहां से दूसरे प्रदेशों अन्य देशों पलायन कर चुके हैं हाउस टाइप का वॉटर टैक्स के 50 गुना बढ़ने से पूरे शहर में त्राहि त्राहि मच गई है चारों ओर इस टैक्स से कोहराम मच गया है। जनता में अब नगर पालिका परिषद की दहशत जनता के दिल में बैठ गई है। इस अवसर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ,जिला सचिव फईम अहमद,  मंडल अध्यक्ष अब्दुल वासिक,प्रदेश मंत्री पप्पू खान,  नगर अध्यक्ष महफूज हुसैन ,सामी खान,  शाहिद खुसरो, इमरान खान,  जिला संगठन मंत्री शिबू खान ,बाबू खान, लघु प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष दिलशाद हुसैन ,मसूद अहमद, फहद खान, विष्णु सैनी, शुभम अरोड़ा, यासीन ,मिलन सक्सेना आदि सैकडो पदाधिकारी मौजूद  रहे।

रामपुर
प्रदर्शन करते व्यापारी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद में कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल में आंखों की ओपीडी से सीएमएस ने आउट साइडर को पकड़ा , बाहर निकाला

Rampur News : दिल्ली के हयात रीजेंसी में चल रहा रामपुरी फूड फेस्टिवल, नवेद मियां भी शामिल हुए

Rampur News: सांसद ने रामपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पेयजल सुविधाओं को लेकर संसद सत्र में उठाया मुद्दा

Rampur News: चोरी के माल के संग पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

Rampur News: महिला से कुंडल छीनने के मामले में दो नामजद

Rampur News: महिला से कुंडल छीनने के मामले में दो नामजद

Rampur News: टांडा में मंडी समिति से मस्जिद आयशा तक सड़क बनाए जाने की मांग उठाई

Rampur News: शिक्षकों ने बीएसए से कहा- आवेदन-फाइलों का जल्द कराया जाए निस्तारण

Advertisment
Advertisment
Advertisment