Advertisment

Rampur News: व्यापारी नगर पालिका के खिलाफ गरजे और बोले- टैक्स देने से इन्कार नहीं गलत तरीका स्वीकार नहीं

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक अफरोज मैरिज हॉल निकट ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल शाहबाद गेट पर हुई जिसमें बड़ी तादाद में व्यापार मंडल के पदाधिकारी, व्यापारी वर्ग और प्रभावित स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

व्यापार मंडल के बैनर तले हुई हाउस व वाटर टैक्स वृद्धि के विरोध में बैठक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक अफरोज मैरिज हॉल निकट ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल शाहबाद गेट पर हुई जिसमें बड़ी तादाद में व्यापार मंडल के पदाधिकारी, व्यापारी वर्ग और प्रभावित स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया।
 बैठक में व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन जलकर एवं गृह कर के संबंध में बिना सोचे समझे बिना हिसाब किताब के जल्दबाजी में जो नोटिस भेज रहा है उस कारवाई को तुरंत रोके तथा व्यापार मंडल एवं ईओ नगर पालिका के साथ हुई बैठक में जो निर्णय लिए गए थे उनके अनुसार आशंकाओं का समुचित समाधान करने के बाद ही गृह कर और जल कर का निर्धारण करें। समीक्षा की आवश्यकता के दृष्टिगत नोटिसों पर रोक लगायी जाये। कहा कि कोई भी व्यक्ति गृह कर एवं जल कर देने से इनकार नहीं कर रहा है लेकिन नगर पालिका परिषद जिस प्रकार बिना उचित आवश्यक गणना के और बिना पारदर्शिता के और बहुत मोटी मोटी रकमों के नोटिस भेज रहा है उससे समाज में बेचैनी एवं भय का माहौल बन रहा है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सोना ,चांदी और तांबा सब एक भाव में नहीं हो सकते नोटिसों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि एक समान दर से ही पूरे ही नगर में बिना किसी देखभाल के नोटिस भेजे जा रहे हैं जो बिल्कुल उचित नहीं है। आगे की रणनीति तय करने के लिए उन्होंने सदन में बैठे सभी लोगों से सुझाव आमन्त्रित किये और प्राप्त विचारों और चर्चा के बाद तय किया गया कि आरम्भिक तौर पर रामपुर नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापार मंडल अपनी बैठक कर लोगों से नोटिसों की जानकारी लेकर पालिका परिषद के अधिकारियों से बैठक कर निश्चित प्रभावी निस्तारण कराया जायेगा और इसी प्रकार की बैठकें अन्य स्थानीय निकायों में भी आयोजित की जायेंगी। यह भी निश्चित हुआ कि बैठकों की श्रृंखला में पहली आगामी बैठक  डिग्री कॉलेज और आस पास के क्षेत्र के साथ डिग्री कॉलेज रोड पर संपन्न होगी। आगामी अन्य क्षेत्रों और स्थानों की सूचना बाद में जारी की जायेगी।  उन्होंने लोगों से अपील भी की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में बैठक में मौजूदगी दर्ज करायें और जिन भी व्यक्तियों के पास नोटिस आए हों कृपया वह अपना नोटिस साथ लेकर आए ताकि बारीकी से अध्ययन कर वास्तविक आधार पर कर देयता सुनिश्चित कराई जा सके।
बैठक में जिला महामंत्री शाहीद शम्सी नगर अध्यक्ष शोएब मोहम्मद खान मीडिया प्रभारी हारिस शम्सी प्रदीप खंडेलवाल चंद्र प्रकाश रस्तोगी हरीश अरोड़ा जगन्नाथ चावला इमरान सलीम बिलाल शम्सी शकैब अहमद नसीम खान राजीव अग्रवाल नूर मोहम्मद खान नजमी खानराम गुप्ता पुष्कर अग्रवाल काशिफ खान फैसल हबीब मुराद खान आरशिप भाई शाहब खा नईम खां आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग

Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार

Rampur News: साइबर क्राइम प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में निखारे गए साइबर एक्सपर्ट

Advertisment

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur News: हाईटेक हुए चोर, पहले ड्रोन से करते हैं निगरानी फिर कर देते हैं घर साफ, गांवों में चोरों का खौफ

Advertisment
Advertisment