Advertisment

Rampur News: कांवड़ियों को लेकर हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस ने कराई बेरीकेडिंग

रामपुर में कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस सतर्क है। पुलिस ने हाईवे पर कई स्थानों पर बेरीकेडिंग कराई है। साथ ही कांवड़ियों को किसी तरह की दिक्कत न होने देने की योजना बनाई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में हाईवे पर बेरीकेडिंग करते पुलिस कर्मी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सावन माह को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने हाईवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बेरीकेडिंग कराई हैं। नहीं दूसरी और प्रशासनिक अधिकारी कार्यो का जायजा लेते रहे। 

Advertisment

सावन का महीना शुक्रवार से शुरू हो गया हैं। पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी है। अब शुक्रवार से सोमवार तक रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके लिए वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से निकाला जाएगा। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रित के निर्देश पर यातायात प्रभारी ने हाईवे पर बेरीकेडिंग कराई है। जिससे की कांवड़ियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। बरेली-आंवला-सिरौली होकर शाहबाद आने वाले वाहन को शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बहजोई-बबराला से अनुपशहर एवं शाहबाद-सैफनी- बिलारी-चन्दौसी- बबराला (बदांयू) नरौरा (बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली भेजे जाने की आवश्यकता है। बरेली-मीरगंज (बरेली) व अन्य सम्पर्क मार्गो से मिलक तक आने वाले वाहनो को कस्बा मिलक तीन बत्ती तिराहा से पटवाई, शाहबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला, नरौरा (बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। बरेली-मिलक-रामपुर-मुरादाबाद-दिल्ली जाने वाले वाहनों को रामपुर बाईपास पर स्थित अजीतपुर बाईपास पुल से डायवर्ट कर रामपुर शाहबाद मार्ग पर भेजा जाएगा। उक्त वाहन रामपुर शाहबाद-सैफनी-बिलारी / चन्दौसी बबराला अनुपशहर होते हुये दिल्ली जाएंगे। इसको शुक्रवार को यातायात प्रभारी ने हाईवे पर सफेद पत्थर और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बेरी केडिंग की व्यवस्था की है।

यह भी पढ़ें-

Advertisment

Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा

Rampur News: अंधेरे में डूबा रहता है एकता तिराहे से शुरू होने वाला फ्लाई ओवर, लालपुर पुल पर भी नहीं लगाई गईं स्ट्रीट लाइटें, हादसे का भय

Rampur News: रेलवे की करोड़ों रुपये की जमीन पर थी व्यापारी नेता की नजर, प्रशासन ने कर दिए मंसूबे ध्वस्त

Advertisment

Rampur News: टांडा के 47 सोना तस्करों को पकड़ा गया और फिर कैसे छोड़ा गया, देखिए एक पोस्ट क्या कहती है

Advertisment
Advertisment