/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/w-2025-07-13-16-48-59.jpeg)
शहजादनगर के फत्तेपुर में तालाब में डूबे मासूम सगे भाई और वह तालाब जिसमें बच्चे डूबे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना शहजादनगर क्षेत्र में नहाने गए दो सगे मासूम भाइयों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। मौत की खबर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों भाईयों के शव को कब्ज़े मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/whatsapp-ima-2025-07-13-16-57-40.jpeg)
थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी बुद्धि सिंह के बेटा विवेक (8), वरुण (6) जोकि गांव में ही बने तालाब में नहाने गए थे। पानी अधिक होने की वजह से डूब गए। पानी में डूबने पर दोनों ने चीख पुकार करनी शुरू कर दी। आते जाते लोग शोर शराबे की आवाज़ सुनकर मौके की और दोड़ पड़े। ये देख मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ग्रामीणों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भिजवा दिया है। वही परिवार में दो सगे भाइयो् की मौत होने से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/whatsapp-image-2025-07-13-16-50-14.jpeg)