/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/6a26b440-f113-46ae-a5ad-90f94fb8f9e7-2025-09-20-23-21-42.jpeg)
मुठभेड़ में घायल गोकश को पकड़कर लाती पुलिस। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना केमरी पुलिस ने मुठभेड के दौरान दो गोकश अभियुक्त (एक घायल) को गिरफ्तार किया है। गोवध करने के उपकरण, एक मोटर साईकिल तथा एक अदद तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
शनिवार को थाना केमरी पुलिस द्वारा केमरी रामपुर रोड से कागानगला से रहसैना को जाने वाली सडक पर गस्त/चैकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल पर सवार चार व्यक्ति आते देख रोकने का प्रयास किया गया, परन्तु उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किये गये । पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही करने पर उनमें से एक व्यक्ति को गोली लग गयी।
पूछताछ एवं जमा तलाशी के दौरान एक व्यक्ति द्वारा स्वंय को अकरम पुत्र छोटे निवासी टिहरी ख्वाजा थाना खजुरिया जनपद रामपुर बताया, जिसके बायें पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में जिला अस्पाल भिजवाया गया एवं उसके साथी लियाकत उर्फ नजाकत पुत्र फक्कड निवसी ग्राम कोटरा थाना केमरी जनपद रामपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। जामातलाशी में दोनों अभियुक्त के कब्जे से गोवध करने के उपकरण व एक मोटर साईकिल प्लेटिना , घायल बदमाश अकरम उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतुस व दो खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना केमरी पर मुकदमा धारा- 109(1) बीएनएस व अधि0 3/25 आर्मस एक्ट पजींकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शुक्रवार को रात्रि के समय में पीलाखार नहर के किनारे गोवध की घटना कारित स्वीकार की। जिसके सम्बन्ध में थाना केमरी पर मुकदमा पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. अकरम पुत्र छोटे निवासी ग्राम टिहरी ख्वाजा थाना खजुरिया जनपद रामपुर ।
2. लियाकत उर्फ नजाकत पुत्र फक्कड शाह निवासी ग्राम कोटरा थाना केमरी जनपद रामपुर ।
बरामदगी-
1. मौके से गौवध करने के उपकरण एक कुल्हाड़ी, एक अद्द चापड, दो अद्द छुरी, एक अद्द लकडी का गुटखा, चार अद्द रस्सी के टुकडे, तीन बोरे रस्सी आदि ।
2. अभि0 अकरम उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतुस व दो खोखा कारतूस 315 बोर
3. मोटर साईकिल प्लेटिना ।
अभियुक्त अकरम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास -
1. मु0अ0सं0-262/2016 धारा 3/5(1)/8 गौवध निवारण अधि0 एवं 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना खजुरिया जनपद रामपुर ।
2. मु0अ0स0 53/2017 धारा 3(1) गैगंस्टर अधि0 थाना खजुरिया जनपद रामपुर ।
3. मु0अ0 स0 69/2020 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना खजुरिया जनपद रामपुर ।
कार्यवाही-
मु0अ0सं0-143/25 धारा 109(1) बीएनएस व 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधिनियम बनाम अकरम उपरोक्त आदि 04 नफर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. थानाध्यक्ष केमरी
2. व0उ0नि0 रामचन्द्र सिंह
3. उ0नि0 सुमित कुमार
4. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार
5. हे0का0 217 प्रदीप कुमार
6. का0 609 दीपक शर्मा
7. हे0का0 244 पुष्पराज सिहं,
8. हे0का0 492 मुजस्सिम मय
9. का0 1726 पवन
10. का0 चालक सुमित कुमार
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: विकास भवन में दूसरे दिन भी जारी रहा सचिवों का धरना प्रदर्शन
Rampur News: पूरे जिले में आपदा प्रबंधन के मॉक ड्रिल का सफल आयोजन, सजग और सतर्क दिखा प्रशासन