/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/34-2025-08-30-10-28-52.jpeg)
भमरौआ मंदिर में विकास के लिए निरीक्षण करने पहुंचे विधायक आकाश सक्सेना और पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले ऐतिहासिक भमरौआ शिव मंदिर में अब श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मंदिर को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने की दिशा में पर्यटन विभाग ने पहल शुरू कर दी है। इस बावत शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और विकास योजनाओं की रूपरेखा तय की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महाशिवरात्री से पूर्व सभी विकास कार्य पूर्ण करा दिए जाएं। इसमें गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
- भमरौआ शिव मंदिर में श्रद्धालु सुविधाओं का भी होगा विस्तार: आकाश
- शहर विधायक ने पर्यटन अधिकारियों के साथ किया मंदिर का निरीक्षण
- बोले- महाशिवरात्रि से पूर्व हों विकास कार्य, गुणवत्ता का रहे विशेष ध्यान
भमरौआ स्थित ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर शिव मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से मंदिरों में श्रद्धालु सुविधाओं सुदृढ़ करने के लिए पर्यटन विकास योजना शुरू की है। जिसके तहत शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भमरौआ शिव मंदिर का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए योजना के तहत मंदिर के लिए एक करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी। शुक्रवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना, उनके पिता व पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीषा राणा, उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सहायक अभियंता आदर्श गुप्ता के साथ मंदिर का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को मंदिर परिसर दिखाया। खाली जमीन की नापतौल कराई। शहर विधायक ने कहा कि भमरौआ शिव मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था का केंद्र है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में होने वाले सभी विकास कार्य आगामी महाशिवरात्रि तक पूर्ण हो जाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेन ने भी मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि यहां बुनियादी सुविधाएं बेहतर होती हैं, तो यह पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/87-2025-08-30-10-30-07.jpeg)
पर्यटन अधिकारी बोले-
शहर विधायक आकाश सक्सेना का प्रस्ताव मिला था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब भमरौआ शिव मंदिर में एक करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए आर्किटेक्ट से पूरा नक्शा तैयार कराया जा रहा है। आगामी महाशिवरात्रि तक सभी विकास कार्य पूरे करा दिए जाएंगे।
-मनीषा राणा, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, रामपुर।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/34-2025-08-30-10-31-03.jpeg)