Advertisment

Rampur News: इतिहास से अध्यात्मक तक विकसित होगा महाभारत कालीन पातालेश्वर महादेव भमरौआ शिव मंदिर

रामपुर जिले के भमरौआ में स्थित पातालेश्वर महादेव का महाभारत कालीन मंदिर को इतिहास से लेकर अध्यात्म तक विकसित किया जाएगा। विधायक आकाश सक्सेना ने खुद इस मंदिर को विकसित करने की रणनीति बनाई है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

भमरौआ मंदिर में विकास के लिए निरीक्षण करने पहुंचे विधायक आकाश सक्सेना और पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले ऐतिहासिक भमरौआ शिव मंदिर में अब श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मंदिर को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने की दिशा में पर्यटन विभाग ने पहल शुरू कर दी है। इस बावत शहर विधायक आकाश सक्सेना ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और विकास योजनाओं की रूपरेखा तय की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महाशिवरात्री से पूर्व सभी विकास कार्य पूर्ण करा दिए जाएं। इसमें गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। 

  • भमरौआ शिव मंदिर में श्रद्धालु सुविधाओं का भी होगा विस्तार: आकाश
  • शहर विधायक ने पर्यटन अधिकारियों के साथ किया मंदिर का निरीक्षण
  • बोले- महाशिवरात्रि से पूर्व हों विकास कार्य, गुणवत्ता का रहे विशेष ध्यान

भमरौआ स्थित ऐतिहासिक श्री पातालेश्वर शिव मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से मंदिरों में श्रद्धालु सुविधाओं सुदृढ़ करने के लिए पर्यटन विकास योजना शुरू की है। जिसके तहत शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भमरौआ शिव मंदिर का प्रस्ताव शासन को भेजा था। शासन ने प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए योजना के तहत मंदिर के लिए एक करोड़ रूपये की मंजूरी दे दी। शुक्रवार को शहर विधायक आकाश सक्सेना, उनके पिता व पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी मनीषा राणा, उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के सहायक अभियंता आदर्श गुप्ता के साथ मंदिर का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को मंदिर परिसर दिखाया। खाली जमीन की नापतौल कराई। शहर विधायक ने कहा कि भमरौआ शिव मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और आस्था का केंद्र है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मंदिर में होने वाले सभी विकास कार्य आगामी महाशिवरात्रि तक पूर्ण हो जाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेन ने भी मंदिर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यदि यहां बुनियादी सुविधाएं बेहतर होती हैं, तो यह पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन सकता है।

रामपुर
जिला पर्यटन अधिकारी से मंदिर जीर्णोद्धार के लिए बातचीत करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

पर्यटन अधिकारी बोले-

Advertisment

शहर विधायक आकाश सक्सेना का प्रस्ताव मिला था, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब भमरौआ शिव मंदिर में एक करोड़ रूपये की लागत से विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए आर्किटेक्ट से पूरा नक्शा तैयार कराया जा रहा है। आगामी महाशिवरात्रि तक सभी विकास कार्य पूरे करा दिए जाएंगे। 

-मनीषा राणा, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, रामपुर।

रामपुर
मंदिर को भव्य रूप देने के लिए नापजोख करते अधिकारी व कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: 100 किताबों से शुरू होकर 70 हजार किताबों का खजाना समेटे हैं सौलत लाइब्रेरी, शताब्दी वर्ष के करीब

Advertisment

Rampur News: श्री गणपति पंडाल में विश्व शांति के लिए किया यज्ञ, अटूट भंडारे में उमड़े श्रद्धालु, गणपति बप्पा के गूंंजे जयकारे

Rampur News: नवागत सीएमएस ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने जिला चिकित्सालय रामपुर में कार्यभार संभाला

Rampur News: मेजर ध्यान चंद की जयंती पर रजा पीजी कालेज में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं

Rampur News: गजरौला के मैदान में गूंजी खेल भावना : मेरा भारत, रामपुर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का भव्य आयोजन

Advertisment
Advertisment