Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल के टीवी वार्ड में इनवर्टर हुआ खराब, कर्मचारी हाल बेहाल

जिला अस्पताल में बने टीबी वार्ड में लगा इनवर्टर डाउन है। लाइट जाने पर रोगियों और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विभाग का पास अपना खुद जनरेटर है जोकि लंबे समय से जंग खा रहा है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टीबी वार्ड में अंधेरे में बैठी कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में बने टीबी वार्ड में लगा इनवर्टर बैटरी डाउन होने से काम नहीं करता है। लाइट जाने पर रोगियों और कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि विभाग का पास अपना खुद जनरेटर है जोकि लंबे समय से जंग खा रहा है।

  शनिवार की की दोपहर करीब 12 बजे अचानक से टीबी वार्ड की लाइट चली गई। जिससे एक्स-रे मशीन भी बंद हो गई। और वार्ड मे बने अलग-अलग बने कमरों में अंधेरा छा गया। लाइट नहीं आने पर कर्मचारी पसीने में तर-बितर हो गए और वह हाथ से पंखा झलते हुए नजर आए। ऐसे में कर्मचारियों से पूछा गया तो दूसरी और एक्स रे कराने आए रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एक्स-रे कक्ष में अंधेरा छाया रहा। ऐसे में मजबूरी में कर्मचारियों ने रोगियों को लौटा दिया। इस मामले में जिला छह रोग अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश ने बताया कि टीबी अस्पताल में जो परेशानी  हैं उसे जल्द ही सही कराया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बढ़े हुए हाउस टैक्स को तत्काल लिया जाए वापस, सभासदों ने किया प्रदर्शन

Rampur News: जिले में 1000 करोड़ से बनेंगी 500 छोटी बड़ी सड़कें

Rampur News: अपंजीकृत अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी को कराया जाए बंद

Rampur News: हाउस टैक्स में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में फ़ैसल लाला ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: बसपा ने दानियापुर में सेक्टर नंबर 31 पर बूथ कमेटी का किया गठन

Rampur News: पीलीभीत प्रकरण: काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे आज

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही  निलंबित

Rampur News: रामपुर में आज बिखरे हुए बादल रहेंगे, बारिश की 20% संभावना

Advertisment
Advertisment