/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/29/35-2025-07-29-22-28-54.jpeg)
जेआर अस्पताल के बाहर हंगामा करते परिजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जेआर हॉस्पिटल में बच्ची की मौत हो गयी। बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा। हंगामा की सूचना मिलने पर कुछ ही देर बाद सिविल लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर कपांउडर को हिरासत में ले लिया।
थाना सवार क्षेत्र के गांव निवासी विजयपाल ने अपनी बेटी राखी को उपचार के लिए 27 जुलाई को जेआर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां परिजनो ने आरोप लगाया कि उपचार न देकर लापरवाही बरती जा रही है। इसी वजह से मंगलवार की शाम करीब 4 बजे राखी की मौत हो गयी। बच्ची की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पुलिस ने कंपाउंडर को हिरासत में ले लिया। परिजन कार्रवाई की मांग को लेकर अडे रहे। काफी देर तक परिजन हंगामा करते रहे। विजयपाल का आरोप है कि बच्ची को सही से उपचार नहीं किया गया। जिससे कि वजह से मौत हुई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव ने बुकें देकर किया सम्मानित
Rampur News: गांव सीतारामपुर में शिव मंदिर पर नंदी के दूध पीने पर ग्रामीणों का मंदिर पर लगा तांता
Rampur News: रामपुर के सांसद खफा, बोले-पुलिस की अनदेखी से हो रहीं चोरी की घटनाएं
Rampur News: भव्य रूप से मनाई जाएगी वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती