/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/00-2025-07-12-19-54-02.png)
मसवासी चौकी। Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पट्टी कलां क्षेत्र में युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई यूपी उत्तराखंड पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का निकला।
शुक्रवार की देर शाम डायल 112 को सूचना मिली कि उत्तराखंड बॉर्डर स्थित मिलक नौखरीद हाईवे पर कुछ लोग एक युवक को जबरन कार में डालकर ले जा रहे हैं। सूचना पाकर मसवासी पुलिस और सुल्तानपुर पट्टी पुलिस एक्टिव हो गई कोतवाल प्रदीप मलिक सीओ अतुल कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पाया गया की हरियाणा के कुछ युवक के पर्यटक नगरी नैनीताल से घूम कर लौट रहे थे। मार्ग पर कार ओवरटेक करने को लेकर कुछ लोगों को से कहासुनी हो गई देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई राहगीरों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि किसी व्यक्ति ने फोन पर युवक के अपहरण की सूचना दी थी जांच में ओवरटेक करने को लेकर मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का निकला। बाद में हरियाणा के पर्यटक अपने गंतव्य को रवाना हो गए। पुलिस टीम को मौके पर कोई पक्ष नहीं मिला सूचना पाकर सुल्तानपुर पट्टी के चौकी प्रभारी संदीप शर्मा भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा