Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय खेल हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर खिलाड़ियों ने केक काट कर मनाया जश्न

एनआईएस खेल प्रशिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष फरहत अली खान एवम हॉकी प्रशिक्षक शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में केक लेकर पहुंचे। सभी बालिकाएं और बालक खिलाड़ियों ने केक काट कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

author-image
Akhilesh Sharma
1002992565

हाकी के 100 साल पूरे होने पर स्टेडियम में केक काटते खिलाड़ी और कोच। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क । एनआईएस खेल प्रप्रशिक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष फरहत अली खान एवम हॉकी प्रशिक्षक शहीद ए आज़म स्पोर्ट्स स्टेडियम में केक लेकर पहुंचे।सभी बालिकाएं और बालक खिलाड़ियों ने केक काट कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

 इस अवसार पर फरहत अली खान ने कहा भारतीय हॉकी के कीर्तिमान ओलम्पिक कोई देश छू भी नहीं सकता। आज भी हम गर्व से कहते हैं कि हमने ओलंपिक में आठ गोल्ड एक सिल्वर और तीन ब्रांस मेडल हासिल किए हैं।उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हॉकी को खेल के साथ साथ प्रचार प्रसार भी किया जाए। नया जोश और जज़्बा भरने के लिए। हॉकी को सरकार और प्रशासन के सहारे न छोड़ कर, वरिष्ठ खिलाड़ियों के विशेष योगदान की भी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि नवंबर माह और दिसम्बर में हॉकी से सम्बंधित सामान्य ज्ञान, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग सेमिनार, छोटी छोटी प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी । 

इसके साथ साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ साथ उपलब्धि प्राप्त करने वाले युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। हमारे साथी कोचेस अब हॉकी के लिए समर्पण की सच्ची भावनाओं प्रण लें राष्ट्रीय खेल हॉकी के लिए सरकार या प्रशासन के साथ साथ हमें यजिम्मेदारी लेनी ही पड़ेगी। तभी तो खेले और जीतेगा भारत।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संतोष कुमार खेलो इंडिया कोच मोहमद फहीम रोशनी मशीयत फातिमा कशिश नविता माही परी आंचल शीतल गुंजन हुदा खान समीर खान आदित्य साजन दक्ष आदी उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: मदरसा फुरकानिया पहुंचे जिला सहकारी बैंक चेयरमैन, मदारिस और मौलवी को बताईं बैंक की योजनाएं

Rampur News: महात्मा गांधी स्टेडियम में तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली शुरू, बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

Rampur News: सामूहिक विवाह के 2400 में से 300 आवेदनों का सत्यापन, 12 को होगा समारोह

Advertisment

Rampur News: कलेक्ट्रेट और जिला अस्पताल में खुलेआम धुआं के छल्ले उड़ाते पकड़े गए लोग, लगा जुर्माना

Advertisment
Advertisment