/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/screenshot-229-2025-08-02-22-15-26.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोधी एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवीर सिंह लोधी ने कहा कि 16 अगस्त को वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। ज्वालानगर स्थित विकास नगर से लेकर गांधी समाधि तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा।
- विकास नगर से लेकर गांधी समाधि तक निकाली जाएगी शोभायात्रा
- कृष्णा मंदिर पर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी
कृष्णा मन्दिर परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की पहचान उस समाज के महापुरूषों से होती है। जो समाज अपने महापुरूषों को भूल जाता है, उसकी समाज में कोई पहचान नहीं होती। ऐसे में लोधी समाज अपने महापुरूषों और वीरांगनाओं को भूलेगा नहीं, बल्कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 अगस्त को पूर्वाहन 11 बजे वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए विकास नगर स्थित प्रकाश पब्लिक स्कूल से लेकर मायादेवी धर्मशाला, श्री राम चौक, एलआईसी, कचहरी होते हुए गांधी समाधि तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसका जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम कोयला ग्राम प्रधान भूकन लोधी की अध्यक्षता में संपन्न होगा। जिसके लिए उन्हें संयोजक मनोनीत किया। इसके अतिरिक्त समाज के अन्य गणमान्य लोगों को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। इस अवसर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लोधी, सुरेन्द्र सिंह लोधी, अमर सिंह लोधी, करतार सिंह लोधी, लोधी, प्रमोद कुमार लोधी, डॉ. सुरेन्द्र प्रताप लोधी, सत्यपाल सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह लोधी, किशन लाल लोधी, ब्रजेश लोधी, कुंवर बहादुर राजपूत, कपिल लोधी, अरुण, मान सिंह लोधी, मयंक लोधी, मनोज लोधी, जमुना प्रसाद लोधी, रज्जू भैया, ओम प्रकाश लोधी, विशाल लोधी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सीएमएस को भाकियू मुलायम ने पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
Rampur News: सावन के चौथे सोमवार पर जन मानव सेवा समिति कराएगी भंडारा