/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/456-2025-08-02-21-48-10.jpeg)
समाधान दिवस में समस्याएं सुनते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में तहसील मिलक में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की फीडबैक रिपोर्ट की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
- मिलक तहसील में आयोजित हुआ जिलास्तरीय समाधान दिवस
- डीएम और एसपी ने 42 में से 6 का किया मौके पर निस्तारण
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य रूप से राजस्व, विद्युत, पूर्ति, सिंचाई आदि विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 42 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 6 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि जनता को त्वरित, पारदर्शी एवं संतोषजनक समाधान दिलाना है। इस लिए अधिकारियों को प्रत्येक शिकायत की गंभीरता से मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए और कुछ मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु राजस्व टीमों का गठन कर स्थलीय जांच के लिए भेजा गया।पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस में मौजूद थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि कानून-व्यवस्था संबंधी शिकायतों का निष्पक्षता एवं संवेदनशीलता के साथ त्वरित समाधान किया जाए।
समाधान दिवस के दौरान विद्युत, श्रम एवं पूर्ति विभाग द्वारा जन सहायता के लिए स्टॉल भी लगाए गए, जहां आम नागरिकों को विभागीय योजनाओं, शिकायत निवारण की प्रक्रिया तथा आवश्यक सेवाओं की जानकारी दी गई। इसी प्रकार तहसील स्वार में मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 19 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तहसील बिलासपुर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. नितिन मदान की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 19 शिकायतें प्राप्त हुई और 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त तहसील टाण्डा में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 18 शिकायतें प्राप्त हुई और 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील शाहबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें 15 शिकायतें प्राप्त हुई और 1 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
Advertisment
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सीएमएस को भाकियू मुलायम ने पुष्प गुच्छ देकर किया सम्मानित
Advertisment
Rampur News: सावन के चौथे सोमवार पर जन मानव सेवा समिति कराएगी भंडारा
Advertisment
Rampur News: मुरादाबाद गलशहीद के दंपती की बाइक को पिकअप ने रौंदा, पत्नी और आठ माह के बच्चे की मौत
Rampur News: आईआईए ने रामपुर के लिए एक बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की मांग उठाई
Advertisment