Advertisment

Rampur News: मसवासी के भूबरा में ट्रांसफार्मर फुंकने पर गुस्साए ग्रामीण, प्रदर्शन

रामपुर के मसवासी क्षेत्र के भूबरा गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। भीषण गर्मी में भी ट्रांसफार्मर सही नहीं होने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी के गांव मिलक भूबरी में ट्रांसफार्मर फूकने के विरोध में नारेबाजी करते ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी (रामपुर), वाईबीएन नेटवर्क। भूबरा मुस्तहकम के मजरा मिलक भूबरी में ट्रांसफार्मर फुंकने से ग्रामीणों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

Advertisment

मिलक भूबरी में 25 केवी का ट्रांसफार्मर बीते कई दिनों से फुंका पड़ा है, जिसे बदलने के लिए बिजली निगम ने कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को ग्रामीणों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने एकत्र होकर बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप है कि बिजली निगम के कर्मचारी फुंका ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। जिससे भीषण गर्मी में उनकी दुश्वरी बढ़ गई है। इस मामले में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला संयोजक शिशुपाल सिंह सागर ने भी अवर अभियंता को पत्र सौंप कर फुंका ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की। लेकिन बिजली विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। प्रदर्शन करने वालों में राकेश कुमार प्रदीप सिंह, रामनिवास सागर अजय सिंह विपिन कुमार महेश सिंह जसवंत सिंह धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर की जीडीपी प्रदेश की औसत जीडीपी से अधिक, डीएम बोले- उद्योगों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध

Advertisment

Rampur News: लायन्स क्लब आफ रामपुर ग्रेटर के अध्यक्ष बने रवींद्र गुप्ता, कार्यकारिणी गठित

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद

Advertisment

Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर

Advertisment
Advertisment