Advertisment

Rampur News: हसनपुर उत्तरी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के देर से आने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

उत्तराखंड की सीमा से सटे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों के विलंब से आने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और अध्यापकों पर शिक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी के हसनपुर उत्तरी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों के विलंब से आने पर हंगामा करते ग्रामीण। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तराखंड की सीमा से सटे प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापकों के विलंब से आने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और अध्यापकों पर शिक्षण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया।

गुरुवार को तमाम ग्रामीण हसनपुर उत्तरी के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में एकत्र हो गए और अध्यापकों के आने का इंतजार करने लगे चूंकि सीमा से सटे अधिकांश विद्यालयों में तैनात अध्यापक उत्तराखंड के शहरों में निवास करते हैं जो समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित होता है। गुरुवार को भी कई अध्यापिकाएं विद्यालय में विलंब से पहुंची जिससे अभिभावकों का पारा। चढ़ गया और उन्होंने शिक्षिकाओं के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया काफी देर तक हंगामा होता रहा व मुश्किल विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए उन्होंने जिलाधिकारी से लापरवाह अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हंगामा करने वालों में मनोज बाल्मीकि राजेंद्र कुमार मौर्य पंकज कुमार, रोहिताश मौर्य मिस्किन जहां, अशोक मौर्य, अंकित प्रमोद अभिषेक वाल्मीकि, मानसिंह हरीश पाल आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बधाई गीतों पर झूमे और माखन-मिश्री का लगाया भोग, कड़ी-चावल का बांटा प्रसाद

रामपुर के रसखानः पंडित मुन्ना हरि ने शिव चालीसा का उद्यापन कर दिखाई शिव और गौरा-पार्वती में भक्ति, सैकड़ों भक्तों ने किया रसपान

Advertisment

Rampur News: भाकियू ने पंचायत में उठाईं किसानों की समस्याएं. तत्काल समाधान की मांग

Rampur News: दढ़ियाल के पास दो मोटर साइकिलें टकराईं, दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम

Rampur News: सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय के कार्यालय तंबाकू मुक्त घोषित

Rampur News: विश्व मच्छर दिवस पर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही, घर-घर दौड़ी टीम

Advertisment
Advertisment