Advertisment

Rampur News: ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन 20 नवंबर से

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उप्र द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन 20 नवंबर से शुरू होंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (इंटरनेट मीडिया)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उप्र द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2025-26 के लिए आवेदन 20 नवंबर से शुरू होंगे।

अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन से लेकर प्रशिक्षण प्रारम्भ कराये जाने के लिए द्वितीय चरण की समय-सारणी निर्गत की गयी है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट (राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान) से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के माध्यम से इण्टरमीडिएट (कक्षा-12) उत्तीर्ण अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराये जाने के लिए अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ होने जा रही है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 1 दिसम्बर 2025 है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 नवम्बर 2025 से 1 दिसम्बर 2025 तक कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना पोर्टल https://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फाइनल रूप से सबमिट करने के उपरान्त सम्बन्धित अभ्यर्थियों द्वारा आनलाइन भरे गये आवेदन की स्वहस्ताक्षरित हार्डकापी वांछित स्वहस्ताक्षरित अभिलेखों (हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियट अंक पत्र, प्रमाण पत्र, जाति एवं आय प्रमाण पत्र वेरीफिकेशन सहित, आधार कार्ड, फोटो, घोषणा पत्र) सहित अन्तिम रूप से 1 दिसम्बर 2025 की सांय 05ः00 तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन कमरा नम्बर-44 में जमा किया जाना अनिवार्य होगा। 1 दिसम्बर 2025 की सांय 05ः00 बजे के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी के आवेदन की हार्डकॉपी कार्यालय में स्वीकार नहीं की जाएगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का होगा।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: अभियान में 36 वाहन किए सीज, 2.79 लाख रुपये का ठोका जुर्माना

rampur News: भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने मिलक में दो पहिया वाहन चालकों को किए हेलमेट वितरित

Advertisment

Rampur News: 1.32 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी लक्ष्मीनगर की सड़क

Rampur News: अलग अलग सड़क हादसों में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत

Advertisment
Advertisment