Advertisment

Rampur News: अभियान में 36 वाहन किए सीज, 2.79 लाख रुपये का ठोका जुर्माना

जिलाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर खनन, ओवरलोड, बिना रिफ्लेक्टर टेप और अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की कार्रवाई की गयी।

author-image
Akhilesh Sharma
1003034011

पकड़े गए ट्रक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी अजय कुमार के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर खनन, ओवरलोड, बिना रिफ्लेक्टर टेप और अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध चेकिंग की कार्रवाई की गयी। 

वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार देर रात चलाये गये चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग की टीम द्वारा 2 ओवरलोड वाहनों को नवीन मंडी और मानपुर तिराहा में सीज किया गया। 

चेकिंग के दौरान टैक्स जमा न करने वाले 3 डम्पर व ट्रक, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न लगाने पर 5 वाहनों, बिना रिफ्लेक्टर टेप के 4 वाहनों और अन्य 36 वाहन जो अनधिकृत रूप से बिना हेलमेट, रॉंग साइड, बिना सीट बेल्ट आदि पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कुल 2.79 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया।

यह भी पढ़ें:-

rampur : खानकाह अहमदिया के 166वें उर्स की तीन दिवसीय रस्में शुरू, 34वें सूफीवाद संगोष्ठी में विद्वानों ने दी वैज्ञानिक पत्रों की प्रस्तुति

Advertisment

Rampur News: 1.32 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी लक्ष्मीनगर की सड़क

Rampur News: अलग अलग सड़क हादसों में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत

Rampur News: प्रानपुर पुल का आरसीसी बेस लिंटर उखड़ा, सता रहा हादसे का भय

Advertisment
Advertisment