/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/16/1003033847-2025-11-16-17-44-28.jpg)
लोगों को हेलमेट बांटकर यातायात के प्रति जागरूक करते भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक है कि दो पहिया चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इसके साथ ही सीट बेल्ट व अन्य नियमों का भी पालन करना बेहद आवश्यक है।
रविवार को मिलक में आयोजित कार्यक्रम में पेट्रोल पंप पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करते हुए कहा कि आज सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण लापरवाही और सुरक्षा कवच का अभाव है। ऐसे में सभी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। उन्होंने कहा कि हेलमेट न केवल दुर्घटना की स्थिति में सिर को गंभीर चोटों से बचाता है, बल्कि जीवन बचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि यातायात माह के दौरान जिले में विभिन स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, ओवरस्पीडिंग व मोबाइल का प्रयोग न करने जैसी अहम बातों की जानकारी दी जा रही है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी सड़क सुरक्षा से जुड़े संदेशों वाले हैंडबिल वितरित किए और लोगों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मौजूद युवाओं ने हेलमेट वितरण पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा। अंत में जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा संगठन निरंतर सामाजिक हित से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय है और आगे भी सड़क सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें:
Rampur News: 1.32 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगी लक्ष्मीनगर की सड़क
Rampur News: अलग अलग सड़क हादसों में हुई दो लोगों की दर्दनाक मौत
Rampur News: प्रानपुर पुल का आरसीसी बेस लिंटर उखड़ा, सता रहा हादसे का भय
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us