/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/screenshot-167-2025-07-27-20-36-52.png)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। टांडा के गांव चंदूपुरी में शनिवार को दिन दहाड़े एक घर को निशाना बनाकर चोर जेवर और नगदी ले उड़ा। जब शोर मचा तो चोर हाथ में चाकू लहराता हुआ भाग निकला। पुलिस को तहरीर दी गई है। लेकिन पुलिस जांच कर रही है, अभी तक रिपोर्ट नहीं लिखी है।
टांडा के गांव चंदूपुरी निवासी मुन्नू पुत्र फकीर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि शनिवार को घर के सभी पुरुष किसी के यहां 20वीं में गए हुए थे। केवल तीन महिलाएं घर पर थीं। दिन में करीब 11 बजे घर के पीछे से दोमंजिले पर एक अज्ञात व्यक्ति पीछे के रास्ते आया। उसने घर में घुसकर संदूक का कुंडा तोड़कर सामान निकाल लिया। जिसमें डे़ढ़ तोला सोना, एक चैन पेंडिल सोना, पांच सौ ग्राम चांदी के चेनें, 25000 रुपये नगद कैश ले गया। हल्ला होने पर जब पकड़ने भागे तो उसके हाथ में चाकू था। वह चाकू लहराता हुआ भाग गया।200 मीटर दूर फायर स्टेशन है। इस चोरी से परिवार में सदमा और भय है। पुलिस से तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाएगी जिला यादव सभा, बैठक में बनी रणनीति
Rampur News: कड़े सुरक्षा बंदोबस्त रहे, 4649 अभ्यर्थियों ने छोड़ी आरओ, एआरओ परीक्षा
Rampur News: कांवड़ यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने सुना मन की बात कार्यक्रम
Rampur News: इंडोनेशिया की रियासत मंगकुआलामन से मिला नवाब काजिम अली खां को ग्रैंड कॉलर सम्मान