Advertisment

Rampur News: रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्र में बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शुरू

रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र में सोमवार को बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की चेयरपर्सन अनीता चौहान ने किया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-08 at 5.51.01 PM

रेडिको खेतान कौशल केंद्र में प्रमाण पत्रों के साथ युवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रेडिको खेतान लिमिटेड द्वारा संचालित कौशल विकास केन्द्र में सोमवार को बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कंपनी की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की चेयरपर्सन अनीता चौहान ने किया।

WhatsApp Image 2025-09-08 at 5.51.01 PM (1)
रेडिको खेतान में कौशल केंद्र का उद्घाटन करतीं कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी की चेयरपर्सन अनीता चौहान, साथ में हैं उपाध्यक्ष विकास सक्सेना, उप महाप्रबंधक इंद्रपाल सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

 इस अवसर पर अनीता चौहान ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपने कौशल और नेतृत्व से समाज को दिशा दे रही हैं, और अब तकनीकी शिक्षा में भी उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण बन चुकी है। सोलर टेक्नीशियन का प्रशिक्षण न केवल एक तकनीकी ज्ञान प्रदान करता है, बल्कि यह महिलाओं को ऊर्जा क्षेत्र जैसे महत्वपूर्ण और तेजी से बढ़ते उद्योग में अपनी पहचान बनाने का अवसर भी देता है। रेडिको खेतान का यह प्रयास लड़कियों को सिर्फ आत्मनिर्भर बनाने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें समाज में समान अवसरों और हक के लिए जागरूक करने का भी है। आज हम जिस समाज में रहते हैं, वहां महिलाओं का योगदान हर क्षेत्र में अनिवार्य हो चुका है, और रेडिको का यह स्किल डेवलपमेंट सेंटर उनके इस योगदान को प्रोत्साहित कर उन्हें रोजगार और स्वरोज़गार के नए अवसर प्रदान करने का एक सशक्त मंच बन रहा है।

उन्होंने बालिकाओं को इस कोर्स में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सोलर ऊर्जा सब्सिडी योजनाओं के चलते सोलर टेक्नीशियनों की मांग में तेज़ी आई है और इस क्षेत्र में स्वरोज़गार और नौकरी के अनेक अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। रेडिको के स्किल डेवलपमेंट सेंटर से अब तक लगभग 80% प्रशिक्षणार्थी (अधिकांशतः युवक) सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार या स्वरोज़गार से जुड़ चुके हैं। अब बालिकाओं की भागीदारी से इस प्रयास को और अधिक सामाजिक संतुलन मिलेगा। रेडिको खैतान लिमिटेड का यह प्रयास ग्रामीण एवं शहरी युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सार्थक योगदान दे रहा है।

Advertisment

रेडिको के उपाध्यक्ष विकास सक्सेना ने जानकारी दी कि चेयरपर्सन चौहान ने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कौशल विकास केन्द्र को आरम्भ किया | यह रेडिको खेतान का स्थायी प्रोजेक्ट है जो अनीता के मार्गदर्शन में उन्नति के पथ पर अग्रसर है। यह केंद्र रेडिको द्वारा तीन वर्ष पूर्व एक स्थान से प्रारंभ किया गया था, और आज यह सिविल लाइन्स, ज्वाला नगर, पनवड़िया ग्राम तथा फैज़नगर ग्राम जैसे अनेक स्थानों पर सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। इस शुभ अवसर पर रेडिको के उपाध्यक्ष विकास सक्सेना, उप महाप्रबंधक इंदरपाल सिंह, स्किल सेंटर के अधिकारी शोभित गुप्ता, अमन सक्सेना सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: यंग भारत न्यूज पर चली खबर का असर, पसियापुरा-चांदपुर पहुंचे डीएम, ग्रामीणों की सहूलियत को लकड़ी का पुल बनवाया

Rampur News: मिलक में कंबाइन चालक की घर से बुला ले जाकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, एक दिन पहले घर जाकर दी थी मारने की धमकी

Advertisment

Rampur News: रामपुर में औषधि विभाग ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की नशीली दवायें सीज

Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित

Advertisment
Advertisment