/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/44-2025-07-14-23-16-22.jpeg)
टांडा में खोदा गया गड्डा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। तहसील टांडा में लोक निर्माण विभाग की सड़क को नगर पालिका और जल निगम ने बिना सहमति के सड़क को खोद डाला। इस पर एक्सईएन, पालिका प्रशासन आमने- सामने आ गए है।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सड़क खोदने से पहले विभाग के अधिकारियों से परमिशन ले लेते। लेकिन बिना परमिशन लिए सड़क को खोद कर डाल दिया। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कार्यवाही की मांग को लेकर टांडा कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर एक पत्र दिया। उधर मामले की नजाकत को भापते हुए जल निगम एक्सईएन और नगर पालिका ने रात ही रात में सही करा दिया।
प्रांतीय खंड के एक्सईएन केवी सिंह ने बताया कि टांडा से होते हुए बाजपुर की ओर जा रही सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन है। ऐसे में सड़क में गड्ढा या खुदवाने के लिए विभागीय अधिकारियों से सहमति लेना पड़ती है। लेकिन ऐसा ना करके नगर पालिका और जल निगम के अधिकारियों ने जेसीबी के जरिए सड़क को खोद कर डाल दिया। अभी पिछले दिनों ही सड़क का निर्माण कराया गया है। इसको लेकर थाना टांडा में एक प्रार्थना पत्र भी दिया गया। जिस पर नगर पालिका और जल निगम के अधिकारियों ने लीपा पोती करते हुए सड़क को एक सार कर दिया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/55-2025-07-14-23-19-18.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अल असर संस्था के शिविर में 60 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, लिए पांच नमूने
Rampur News: काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमे के खिलाफ कांग्रेसियों ने जताया विरोध
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, लिए पांच नमूने