/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/33-2025-07-14-22-34-03.jpeg)
शिविर में रक्तदान करते महादानी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ज़िला अस्पताल में आयोजित अल असर एजुकेशनल सोसाइटी की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का फीता सीएमएस डॉक्टर डीके वर्मा ने काटकर किया आयोजित कैंप में 60 रक्तदाताओं ने ब्लड दिया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डीके वर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है इसमें किसी की भी जान बचाई जा सकती है। खून देना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है इसलिए हम लोगो को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। अल असर सोसाइटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर गंगा जमुना की मिसाल बना है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सैयद शहाब मियां ने कहा कि समय-समय पर मानवता की भलाई के लिए समिति की ओर से कार्य किए जाते हैं जिससे कि सभी धर्मो के लोगो को फायदा मिले। उन्होंने कहा कि खून ऐसी चीज है जिसे कोई कंपनी अपनी फैक्ट्री में नहीं बन सकती बल्कि यह तो केवल स्वयं अल्लाह द्वारा रचित मानव शरीर के कारखाने में बनता है जिससे पता चलता है कि अल्लाह ने मनुष्य को यह प्रेरणा दी है की जरूरत के वक्त एक दूसरे के काम आए। यह बहुत नेकी का काम है खून से किसी मरते हुए इंसान की जान बचाई जा सकती है। इस अवसर पर समिति के पद अधिकारियों को जिला अस्पताल प्रशासन और पैथोलॉजी टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है। कैंप में नसीर लाला, शहज़ेब खान, गुलवेज मियां, राशिद खान, जमा अंसारी, शादाब, शाहबाज सल्फी, याकूब, सलमान, जीशान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमे के खिलाफ कांग्रेसियों ने जताया विरोध
Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, लिए पांच नमूने