/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/88-2025-07-14-22-18-14.jpeg)
ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रदेशाध्यक्ष अजय राय समेत दस कांग्रेजनों के खिलाफ फर्जी मुकदमे के खिलाफ कांग्रेसी सड़क पर उतर आए। राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में मुकदमा रद्द किए जाने और श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं के किए समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है।
ज्ञापन दिए जाने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा ‘निक्कू पंडित’ ने कहा कि सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है। सामान्य दिनों को छोड़िये सावन के इस पवित्र मास में भी श्रद्वालुओं की सुविधा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीटती है और सिर्फ लुभावने नारे तक सीमित है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर दमनात्मक कार्यवाही की जा रही है और फर्जी मुकदमा दर्ज करवाकर लोकतंत्र को कुचलने का काम किया जा रहा है। जिसका ताजा उदाहरण दिनांक 10 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में वाराणसी के जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रसेजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी मुकदमा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एआईसीसी सदस्य मुतिउर रहमान खां बबलू ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का एक प्रमुख कार्य जनता की परेशानियों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराकर उससे निजात दिलाना है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में शहर अध्यक्ष बाकर अली खां, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरसलान अली खां, ज़िला उपाध्यक्ष साहिर अली खां, जमील मियां, ज़िला महासचिव/कार्यालय प्रभारी शकील मंसूरी, शहर उपाध्यक्ष शारिब अली खां, मोहम्मद अली वकील, नोमान खां, अध्यक्ष कलीम अहमद, सलीम अहमद, आसिफ खां, इरफान अली, रामगोपाल सैनी, वारिस मियां, आशुतोश रस्तोगी, सऊद खां, इरशाद अली, नूर आलम, वसीम अंसारी, हाजी शादाब आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल के वार्ड में सीएमएस ने देखी कांवड़ियों के लिए व्यवस्थाएं