Advertisment

Rampur News: नगर पालिका के लिपिक को सेवानिवृत्त होने पर चेयरमैन और सभासदों ने भावभीनी विदाई

रामपुर नगर पालिका परिषद के लिपिक को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। चेयरमैन और सभासद भी इस समारोह में शामिल रहे और फूल मालाएं पहनाकर विदाई किया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

विदाई समारोह में उपस्थित कर्मचारी। : (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क 

 नगर पालिका परिषद में तैनात वरिष्ठ लिपिक खुर्शीद अहमद खान का विदाई समारोह पालिका के सभागार में आयोजित हुआ। इस मौके पर खुर्शीद अहमद खान को चेयरपर्सन, अधिशासी अधिकारी और सभासदों ने भावभीनी विदाई दी।

शनिवार को नगर पालिका के सभागार में विदाई समारोह के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम खुर्शीद अहमद खान को चेयरपर्सन सना मामून और समाजसेवी मामू शाह खान ने शाल उड़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासदों ने चेयरपर्सन के समक्ष आउटसोर्सिंग के रूप में खुर्शीद अहमद खान की तनाती के बारे में प्रस्ताव रखा। इस पर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को आश्वासन दिया। इस मौके पर मंजूर हुसैन नक़वी, अजीम खान, हन्नान खा, सभासद शावेज़ अंसारी, बाबू जिया उर रहमान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला और तजीन फात्मा का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

Rampur News: तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता को दलाई शपथ, सार्वजनिक स्थल पर धुआं उड़ाने वालों पर ठोंका जुर्माना

Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Rampur News: अभिभावकों से निजी स्कूल कर रहे अधिक फीस वसूली, देशभर में आंदोलन करेगा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

Rampur News: कोसी मंदिर गोशाला में गायों की पूजा करके खिलाए खरबूजा-तरबूजा

Advertisment
Advertisment