/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/i1tcFGMv828SG3FFCnxp.jpg)
विदाई समारोह में उपस्थित कर्मचारी। : (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
नगर पालिका परिषद में तैनात वरिष्ठ लिपिक खुर्शीद अहमद खान का विदाई समारोह पालिका के सभागार में आयोजित हुआ। इस मौके पर खुर्शीद अहमद खान को चेयरपर्सन, अधिशासी अधिकारी और सभासदों ने भावभीनी विदाई दी।
शनिवार को नगर पालिका के सभागार में विदाई समारोह के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम खुर्शीद अहमद खान को चेयरपर्सन सना मामून और समाजसेवी मामू शाह खान ने शाल उड़ाकर स्वागत किया। इस मौके पर सभासदों ने चेयरपर्सन के समक्ष आउटसोर्सिंग के रूप में खुर्शीद अहमद खान की तनाती के बारे में प्रस्ताव रखा। इस पर पालिका अध्यक्ष ने सभासदों को आश्वासन दिया। इस मौके पर मंजूर हुसैन नक़वी, अजीम खान, हन्नान खा, सभासद शावेज़ अंसारी, बाबू जिया उर रहमान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: कोसी मंदिर गोशाला में गायों की पूजा करके खिलाए खरबूजा-तरबूजा