Advertisment

Rampur weather news: आद्रता 90% तक पहुंची, चिलचिलाती धूप और उमस से गर्मी में बेहाल नौनिहाल

रामपुर में आद्रता 90 प्रतिशत तक पहुंच गई है और चिलचिलाती धूप की वजह से तापमान 36 डिग्री सेल्सियस होने से लोग गर्मी से परेशान हैं। सबसे ज्यादा स्कूलों में बच्चों की हो रही है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

गर्मी से परेशान बेसिक स्कूलों में बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। गर्मी जुलाई महीने में रौद्र रूप दिखा रही है। ऐसे मे स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भीषण गर्मी से बुरा हाल है। शुक्रवार को आद्रता 80 से 90 प्रतिशत तक पहुंचने से भीषण उमस पैदा हो गई। साथ में चिलचिलाती धूप भी रही। इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तापमान 36 डिग्री तक रहने से दिन में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। 

स्कूलों में समय परिवर्तन नहीं किया गया

ग्रामीण क्षेत्र में स्थित विद्यालयों में बिना किसी संसाधन के भीषण गर्मी से होने वाली उमस से बच्चे पसीने से तर बतर हो रहे हैं। गर्मी का यही रूप अप्रैल व मई माह में भी देखने को मिला था। बच्चे गर्मी से बेहोश तक हो रहे थे। कई विद्यालयों से तो बच्चों की नाक से रक्तस्राव तक की ख़बर आई थी। भीषण गर्मी को देखते हुए तब शासन स्तर से आदेश जारी कर विद्यालयों का समय परिवर्तन कर 7:30 से 12:30 तक कर दिया गया था। लेकिन वह समय केवल गर्मियों की छुट्टियां प्रारंभ होने तक ही प्रभावी रहा। विद्यालय पुनः खुलने पर समय 8:00 से 2:00 बजे तक कर दिया गया। अधिकांश विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के हैं जहां स्कूल समय में ही विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है तथा बच्चों को भीषण गर्मी में ही अध्ययन करना पड़ता है। गर्मी की उमस से बच्चों के बेहाल होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कुछ जनपदों में विद्यालय का समय परिवर्तन किया जा चुका है। किंतु अभी भी शासन और प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। शुक्रवार को बहुत तेज गर्मी से बच्चों का बुरा हाल हो गया। बच्चे यह कहते नज़र आए कि इतनी गर्मी में विद्यालय में रुक पाना बहुत मुश्किल हो रहा है।

Advertisment

जानिए अभी के मौसम का हाल

रामपुर में इस समय आर्द्रता का स्तर काफी अधिक है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। आर्द्रता का स्तर 80-90% होने की संभावना है, जो वातावरण में नमी की मात्रा को बढ़ाता है और उमस को और भी असहनीय बना देता है।

मौसम की वर्तमान स्थिति:

Advertisment

- आर्द्रता: 80-90%
- तापमान: अधिकतम तापमान 29-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस
- बारिश: रामपुर में भारी बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और उमस से कुछ राहत मिल सकती है।

उमस और धूप की तेजी:

- रामपुर में चिलचिलाती धूप और उमस ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है, खासकर बच्चों के लिए गर्मी की यह मार और भी तकलीफदेह साबित हो रही है
- दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है।

Advertisment

सावधानियां:

- भारी बारिश और खराब मौसम के दौरान गैर जरूरी यात्रा से बचें
- बिजली गिरने के समय खुले स्थानों से दूर रहें
- नालों, तालाबों और नदियों के आसपास न जाएं
- बच्चों और बुजुर्गों को बाहर निकलने से रोकें

रामपुर
चिलचिलाती धूप के आसमान में छाई बदली। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टैक्स जमा नहीं करने पर 2.68 लाख रूपये का लगाया जुर्माना, सात वाहन सीज, 35 का चालान

Rampur News: क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी पहुंची एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान, खिलाड़ियों से की बात

Rampur News: गन्ना भुगतान के लिए भड़के किसान, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

बिजली कंपनियों को दुकान न बनाएं : ऊर्जा मंत्री निजीकरण का प्रस्ताव करें रद्द, संगठनों ने उठाई मांग

Advertisment
Advertisment