Advertisment

UP board Exam: डीएम एसपी ने राजकीय इंटर कॉलेज का किया निरीक्षण

शाहजहांपुर ,निरीक्षण: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश एस के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा के केंद्र तथा नियंत्रण कक्ष का सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन और निष्पक्ष कराने के निर्देश दिए।

author-image
Anurag Mishra
निरीक्षण

राजकीय इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा के दौरान निरीक्षण करते डीएम Photograph: (ybn network )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता 

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश एस के साथ राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। और बोर्ड परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें

परीक्षा परिणाम: जी एफ़ कॉलेज की अंशिका शुक्ला ने एजुकेशन में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की

सीसीटीवी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

अधिकारियों ने इस दौरान विद्यालय में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरा और उनकी कार्यप्रणाली की तकनीक को जाना। पूछताछ में छात्रों के बैठने, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था तथा शौचालय आदि की जानकारी ली। परीक्षार्थियों व स्टाफ की उपस्थिति अनुपस्थिति का विवरण भी लिया।

यह भी पढ़ें 

UP Board परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों की उतारी आरती, सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

Advertisment
परीक्षा
परीक्षा कक्ष निरीक्षक करते जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह Photograph: (ybn network )

परीक्षा नियमों का कड़ाई से पालन का निर्देश

सुरक्षा-व्यवस्था से संबंधित तथ्यों नियमों और यूपी बोर्ड के निर्देशों के पूरे पालन करने के संबंध में कक्ष निरीक्षकों तथा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किया। परीक्षार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने या तनाव में डालने सबंधी कार्य न करने के लिए बचाने को कहा ताकि परीक्षार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशानी न हो। परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर अपनी परीक्षा दे सकें।

यह भी पढ़ें

UP Board Exam : परीक्षा केंद्रों को स्वास्थ्य किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों से किया गया लैस, छात्रों को मिलेगा मनोचिकित्सकों का साथ

यह भी पढ़ें 

Advertisment

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: अरबी भाषा के पेपर की कैसे करें तैयारी, शिक्षक मोहम्मद ने समझाई यह तकनीक

उन्होंने व्यवस्थापक को परीक्षा नियमों के कड़ाई से पालन कराने को कहा नकल विहीन परीक्षा की सुचिता बनाए रखते हुए कार्य करने को कहा यह भी कहा कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा के लिए पूरा समय दिया जाए समय से पूर्व पुस्तिकाएं जमा न करायें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस , सीओ सिटी प्रवेंद्र कुमार सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment