Advertisment

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025: अरबी भाषा के पेपर की कैसे करें तैयारी, शिक्षक मोहम्मद ने समझाई यह तकनीक

यूपी बोर्ड 2025 की हाईस्कूल की परीक्षा में अरबी भाषा के पेपर में बेहतर स्कोर कैसे करें, इसके लिए वाईबीएन संवाददाता ने अरबी शिक्षक मोहम्मद रेहान खान से जाना कि छात्र छात्राएं किन बातों का ध्यान रखें ।

author-image
Dr. Swapanil Yadav
EXAM

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 Photograph: (INTERNET MEDIA)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता 

आगामी सोमवार यानी 24 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। सभी भाषाओं की तरह अरबी भाषा भी बहुत से छात्रा छात्राएं हाईस्कूल में चयनित करते हैं। हमारे संवाददाता ने इस्लामिया इंटर कॉलेज के सहायक शिक्षक मोहम्मद रेहान खान से जाना कि अरबी भाषा के पेपर में छात्र छात्राएं क्या ध्यान रखें, जिससे अधिक नंबर स्कोर किए जा सकें।

 यह भी देखें Ghaziabad-यह है यूपी बोर्ड नकल मत करना, सख्त है विभाग

परीक्षा
अरबी छात्रों के लिए अरबी भाषा में विचार Photograph: (वाईवीएन संवाददाता )

एकाग्र रहें

 हमारे छात्र-छात्राएं जब परीक्षा का समय आता है, तो घबरा जाते हैं और कभी-कभी ऐसा महसूस करते हैं, कि उन्होंने जो पढ़ा है, वह भूल जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है, अगर वे मेहनत और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करेंगे, तो उन्हें परीक्षा हॉल में वह सब बातें जरूर याद आएंगी।

व्याकरण और परिभाषाएं जरूर पढ़ें

हमारे छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें कि सभी विषयों में से उदाहरण के लिए अरबी और फारसी के इतने पाठ रोज पढ़ें और समय-समय पर उनका अभ्यास करें। अरबी और फारसी के मूलभूत व्याकरण और परिभाषाएं याद करें।

Advertisment

यह भी देखें UP BOARD EXAM: कैसे करें जीव विज्ञान के पेपर में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयारी, खास रिपोर्ट

परीक्षा
मोहम्मद रेहान खान, सहायक शिक्षक Photograph: (Self)




क्या जरूर पढ़ें

यह भी देखें Positive News: 'परीक्षा पे चर्चा' में PM Modi से मुलाकात ने दूर की चिंता : सर्वेश जांगड़ा

Advertisment

उर्दू के आसान जुमलों की अरबी अनुवाद बनाना सीखें। अरबी के मशहूर फ़िकरे जो असबाक जो नसर और नज़्म पर मुश्तकिल हैं। उनमें से जिनके इम्साल ( मिसाल) आने की उम्मीद हैं। वह जजाउसिद्क अदबे असासुनिजाह, आश्शाई, अलनहलत व वजम्बार, जज़ाउल वालिदैन, तालातसनुल मारूफ, फ़ीगैरेअबला वगैरह हैं। इन तमाम चीजों के सीखने के साथ साथ

पिछले चार साल के प्रश्नपत्र हल करें

इन सभी चीजों को सीखने के साथ-साथ, तीन से चार साल पुराने प्रश्न पत्रों को भी हल करें। इससे आने वाले प्रश्न पत्र को हल करने में काफी मदद मिलेगी।

यह भी देखें UP Board Exam-2025 : 125 केंद्रों पर 95 हजार परीक्षार्थी देंगें परीक्षा

Advertisment
Advertisment