Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में नदी में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, जनपद के थाना सिंधौली क्षेत्र के नियातपुर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी रंजीत के बेटे कनिष्क के रूप में हुई है

author-image
Harsh Yadav
मृतक कनिष्क  का फाइल फोटो

मृतक कनिष्क का फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुरवाईबीएनसंवाददाता 

जनपद के थाना सिंधौली क्षेत्र के नियातपुर गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 10 वर्षीय बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी रंजीत के बेटे कनिष्क के रूप में हुई है, जो स्थानीय सरकारी विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह कनिष्क गांव की भैंसों को चराने के लिए नदी किनारे गया था। इसी दौरान एक भैंस नदी में चली गई। भैंस को निकालने की कोशिश में कनिष्क भी नदी के पास गया, जहां उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। आसपास खेल रहे बच्चों ने जब यह घटना देखी तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। सिंधौली थाना पुलिस गोताखोरों की टीम के साथ मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू की गई। रातभर की मशक्कत के बाद गुरुवार सुबह करीब 5 बजे गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से बच्चे का शव नदी से बाहर निकाला गया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कनिष्क अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिससे परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है।स्थानीय प्रशासन ने घटना पर दुख जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने नदी के किनारे सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

यह भी पढ़ें:- 

UP News : श्रावस्ती ने इस मामले में मारी बाजी, शाहजहांपुर और अमेठी रहे पीछे

Shahjahanpur News: शाहजहांपुर में संदिग्ध हालात में महिला की मौत, पिता ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

Advertisment

Shahjahanpur News : शाहजहांपुर में बड़ा लोन घोटाला: एक ही जमीन पर तीन बैंकों से लिया कर्ज

शाहजहांपुर में ब्लैक आउट बेअसर: डीएम की अपील नाकाम, सामान्य रहीं गतिविधियां

Advertisment
Advertisment