/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/basic-education-officer-divya-gupta-2025-07-09-19-10-05.jpg)
कंपोजिट विद्यालयों Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर नगर क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालयों का मर्जर शुरू कर दिया गया है। शासन के निर्देशानुसार नगर विकास खंड के ऐसे विद्यालय जिनमें छात्र संख्या 50 से कम है या जो किराये के भवनों में संचालित हो रहे हैं, उन्हें पास के मान्यता प्राप्त या कंपोजिट विद्यालयों में स्थानांतरित किया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर नागेन्द्र कुमार ने मर्ज किए गए विद्यालयों की सूची जारी की है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/block-education-officer-nagar-nagendra-kumar-2025-07-09-19-08-09.jpg)
खंड शिक्षा अधिकारी नगर नागेन्द्र कुमार ने बताया नगर क्षेत्र में मर्ज किए गए विद्यालयों की सूची शासन के निर्देशों के अनुसार तैयार की गई है। आगे भी जिन विद्यालयों में छात्र संख्या न्यूनतम मानक से कम पाई जाएगी या जो शिक्षण व्यवस्था के अनुकूल नहीं होंगे उन्हें नियमानुसार समीपवर्ती विद्यालयों से मर्ज किया जाएगा। इसकी जानकारी समय-समय पर सार्वजनिक की जाएगी। हमारा उद्देश्य किसी भी बच्चे की पढ़ाई प्रभावित किए बिना उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण देना है।
50 से कम संख्या के कारण मर्ज किए गए 10 प्राथमिक विद्यालयों की सूची
1. प्रा.वि. बाडूजई द्वितीय को कंपोजिट विद्यालय रोटी गोदाम
2. प्रा.वि. दिलाजक प्रथम को कंपोजिट दिलाजक
3 . प्रा.वि. मातानी को कंपोजिट खलील शर्की
4 . प्रा.वि. सिंजई को कंपोजिट खलील शर्की
5 . प्रा.वि. भारद्वाजी द्वितीय को कंपोजिट मंडी
6 . प्रा.वि. अहमद जलालनगर को कंपोजिट महमद जंगला
7 . प्रा.वि. पुलिस लाइन को कंपोजिट दिलाजक
8 . प्रा.वि. तारीन टिकली प्रथम को प्रा.वि. पुख्ता तालाब
9 . प्रा.वि. बिजलीपुरा को कंपोजिट विद्यालय रोटी गोदाम
10.प्रा.वि. मेहमानशाह को प्रा.वि. बालातिराही
11. प्रा.वि. हाथीथान-2 को कंपोजिट दिलाजक
12 . प्रा.वि. हाथीथान-1 को कंपोजिट दिलाजक
विद्यालय मर्ज को लेकर क्या बोले अभिभावक
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/09/6303082627250374776-2025-07-09-19-06-35.jpg)