Advertisment

खेत में करंट लगने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत, हाई वोल्टेज तार पर पैर पड़ने से हादसा, स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल

शाहजहांपुर के जलालाबाद क्षेत्र के गांव कूराबंडा में शुक्रवार सुबह करंट लगने से 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। शौच के लिए खेत गई किशोरी का पैर अंधेरे में गिरे 11 हजार वोल्ट के तार पर पड़ गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,

author-image
Ambrish Nayak
6125081276785477837

Photograph: (SHAHJHANPUR NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव कूराबंडा में शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया। गांव निवासी रामवीर की पंद्रह वर्षीय पुत्री शीतल सुबह करीब छह बजे शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का तार रात में टूटकर गिरा हुआ था। अंधेरे में चलते हुए शीतल का पैर उस तार पर पड़ गया। तेज करंट लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई।

गिरे बिजली के तार से किशोरी की मौत, गांव में पसरा मातम

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव के लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि गिरे हुए तार की समय रहते मरम्मत नहीं की गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने विभाग से तुरंत गिरे तारों को हटाने उनकी मरम्मत करने और खेतों के पास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग इसे एक बड़ी लापरवाही और चेतावनी के रूप में देख रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:

शहीद संग्रहालय में मंत्री सुरेश खन्ना ने ध्वजारोहण कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि, सेनानी स्वजनों का किया सम्मान

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कर्मियों को किया सम्मानित

Advertisment

शाहजहांपुर में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, शान से लहराया तिरंगा

Advertisment
Advertisment