/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/6122829476971792246-2025-08-15-16-44-43.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम, हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम छावनी परिषद शहीद संग्रहालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां और राजेंद्र नाथ लाहिड़ी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद गुब्बारे उड़ाए और राष्ट्रीय ध्वज फहराकर अभिवादन किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकीकरण की शपथ भी दिलाई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/6122829476971792231-2025-08-15-16-37-43.jpg)
कालबेलिया और समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से छात्रों ने जीता का दिल
समारोह में नालंदा, सुदामा प्रसाद और गुरुनानक पाठशाला सहित कई विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए शिक्षकों और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल और पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/6122829476971792247-2025-08-15-16-45-30.jpg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/6122829476971792165-2025-08-15-16-46-03.jpg)
मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानियों के कारण ही हमें यह आजादी मिली है। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देना होगा। उन्होंने अंतरिक्ष यात्री सुधांशु शुक्ला को सफल मिशन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे अभियान देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा। उन्होंने मेरिट आधारित भर्ती, भ्रष्टाचार नियंत्रण, तकनीकी नवाचार, सीमाओं की सुरक्षा और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक सरकारी संपत्ति को अपनी संपत्ति समझकर उसकी रक्षा करे।अंत में मंत्री ने कहा कि यदि सभी लोग जिम्मेदारी से कार्य करें तो भारत 2040 तक ही पूर्ण विकसित राष्ट्र बन सकता है।
सेनानी स्वजनों को शॉल और स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित
समारोह में मंत्री ने सेनानियों के परिजनों अशफाक उल्ला खाँ, राजकुमार चौहान, प्रियांशु प्रताप सिंह, नूर अहमद, विनय कुमार मिश्रा, जमालुद्दीन, राजीव खन्ना, ज्ञानेन्द्र सिंह यादव, गंगा सिंह और अरविन्द कुमार को शॉल, स्मृति चिह्न व मिष्ठान देकर सम्मानित किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/whatsapp-imag-2025-08-15-16-09-51.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/whatsapp-imag-2025-08-15-16-11-55.jpeg)
कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ इन्दु अजनबी ने किया। इस दौरान सांसद अरुण कुमार सागर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं। अंत में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने आभार जताया।
यह भी पढ़ें:
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कर्मियों को किया सम्मानित