/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/whatsapp-image-2025-2025-08-27-16-48-28.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इसका सजीव प्रसारण बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की। इस दौरान पुवायां विधायक चेतराम, तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार रस्तोगी उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के लिए चयनित 19 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/whatsapp-image-2025-08-27-16-54-27.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/whatsapp-image-2025-08-27-16-54-56.jpeg)
विधायकों ने दी शुभकामनाएं
पुवायां विधायक चेतराम ने मुख्य सेविकाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत जिम्मेदारी का पद है। ईमानदारी और मेहनत से कार्य कर योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि निष्ठा से काम करते हुए आप जीवन में और आगे बढ़ेंगी।
तिलहर विधायक सलोना कुशवाहा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बेटियां आगे बढ़ें। एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवारों का नाम रोशन होता है। उन्होंने कहा कि सरकार की आधी से ज्यादा योजनाएं बेटियों के लिए समर्पित हैं। आने वाले समय में केंद्र सरकार 33 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को और सशक्त बनाएगी।
भविष्य को लेकर दी सीख
विधायक ने मुख्य सेविकाओं से अपेक्षा जताई कि वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और समाज में बदलाव लाने की दिशा में कार्य करें। अधिकारियों ने भी चयनित सेविकाओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें:
शराब गोदामों और दुकानों पर आबकारी विभाग की छानबीन
एक जनपद एक रोड योजना के तहत National Highway-30 मॉडल रोड घोषित, RTO-CO ट्रैफिक ने किया निरीक्षण
पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट