/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/whatsapp-image-2-2025-08-26-20-17-03.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। आबकारी आयुक्त के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जिला आबकारी अधिकारी और टीम ने शराब के थोक गोदामों व दुकानों का निरीक्षण किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/whatsapp-image-2025-08-26-20-19-44.jpeg)
दुकानदारों को सख्त हिदायत
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गोदामों में रखी पेटियों का बार कोड स्कैन किया और स्टॉक का मिलान किया। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि सारा स्टॉक सही है और कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। इसके अलावा शहर के कंपोजिट शॉप, देशी शराब की दुकान और मॉडल शॉप की भी जांच की गई। यहां भी अधिकारियों ने बार कोड स्कैन कर शराब का मिलान किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि शराब की बिक्री केवल पीओएस मशीन से ही की जाए और ग्राहकों से निर्धारित दाम ही लिए जाएं। अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर और पीओएस मशीन से हुई बिक्री की भी जांच की।
यह भी पढ़ें:
पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट
नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पुलिस की पाठशाला, छात्रों ने सीखे यातायात और साइबर सुरक्षा के गुर
धर्म कर्म: कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान के बाल लीला का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव-विभोर