Advertisment

पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही होंगे जब्त, डीएम बोले– 10 दिन में बंद होंगे एनएच-30 के अवैध कट

शाहजहांपुर में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों पर अभियान चलाया जाएगा । पांच बार चालान कटे वाहन मिलते ही जब्त होंगे। एनएच-30 के अवैध कट्स 10 दिन में बंद कराए जाएंगे।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-08-26 at 7.10.00 PM

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए डीएम ने सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने एसएचओ को आदेश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर बिना हेलमेट बाइक और ई-रिक्शा नहीं चलने चाहिए। एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह ने बताया कि अब तक जिले में पांच बार से अधिक चालान कटवा चुके 900 वाहनों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, जिनमें 700 दोपहिया वाहन हैं। डीएम ने कहा कि यदि ऐसे वाहन चलते मिले तो उन्हें तुरंत जब्त किया जाए।

10 दिन में बंद होंगे अवैध कट 

जिलाधिकारी ने एनएच-30 पर बने अवैध कट्स को 10 दिनों में बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कट बनाने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। साथ ही वैध कट्स पर स्पीड ब्रेकर और साइनबोर्ड लगाने के आदेश दिए। नगरिया मोड़ पर अवैध कब्जा हटाने और तारबाड़ कराने के निर्देश भी जारी किए। डीएम ने यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि शहर में चयनित आठ मार्गों पर ही रिक्शों का संचालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल कार्रवाई हो और हेलमेट व सीट बेल्ट का पालन हर हाल में कराया जाए।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन सर्वेश सिंह और पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

एक जनपद एक रोड योजना के तहत National Highway-30 मॉडल रोड घोषित, RTO-CO ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

नालंदा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में पुलिस की पाठशाला, छात्रों ने सीखे यातायात और साइबर सुरक्षा के गुर

Advertisment

धर्म कर्म: कथा के चतुर्थ दिवस पर भगवान के बाल लीला का वर्णन सुन श्रोता हुए भाव-विभोर

Advertisment
Advertisment