Advertisment

एक जनपद एक रोड योजना के तहत National Highway-30 मॉडल रोड घोषित, RTO-CO ट्रैफिक ने किया निरीक्षण

शाहजहांपुर में सर्वाधिक सड़क हादसों वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 को एक जनपद एक रोड योजना के तहत मॉडल रोड चुना गया है। आरटीओ, सीओ ट्रैफिक व एनएच अभियंता ने संयुक्त निरीक्षण कर सड़क सुरक्षा उपायों की समीक्षा की और आमजन से यातायात नियम पालन की अपील की।

author-image
Ambrish Nayak
WhatsApp Image 2025-08-25 at 6.42.48 PM (1)

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पूर्व में 24 को दुर्घटनामुक्त बनाने के उद्देश्य से सोमवार को परिवहन और यातायात विभाग की टीम ने संयुक्त भौतिक निरीक्षण किया। इस मार्ग को एक जनपद एक रोड योजना के तहत मॉडल रोड के रूप में चयनित किया गया है।

आरटीओ सर्वेश कुमार सिंह, सीओ ट्रैफिक संजय कुमार सिंह, प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय और राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता अखंड प्रताप सिंह ने गुर्री चौकी थाना रोजा से बहगुल नदी थाना कटरा तक मार्ग का जायजा लिया। इस दौरान दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क सुरक्षा सुधारने के उपायों पर बात की गई।

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात ने लोगों से की अपील 

दोपहिया वाहन चालक हेलमेट और चारपहिया चालक सीटबेल्ट अवश्य लगाएं।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

ट्रिपल राइडिंग, ओवरलोड और ओवरस्पीड से बचें।

रांग साइड ड्राइविंग न करें, यह जानलेवा हो सकती है।

नशे की हालत में वाहन न चलाएं।

गाड़ी केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें।


उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल की मदद करने वाले व्यक्ति को 25,000 हजार नकद इनाम और गुड सैमेरिटन का खिताब मिलेगा। साथ ही घायल के इलाज पर सरकार डेढ़ लाख रुपये तक का खर्च वहन करेगी। अधिकारियों ने कहा कि मॉडल रोड पर क्रियान्वयन के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

मौसम: हल्की धूप और बादलों की लुकाछिपी, 24 घंटे में बूंदाबांदी की संभावना

धर्म कर्म: भजन ही भगवान तक पहुंचने का सच्चा मार्ग : रमेश भाई शुक्ला

शाहजहांपुर में पूर्व सैनिकों की बैठक, शस्त्र लाइसेंस व गृहकर माफी सहित उठीं कई मांगें

Advertisment
Advertisment