/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/government-inter-college-2025-07-27-12-19-12.jpg)
राजकीय इण्टर कालेज Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । राजकीय इंटर कॉलेज में को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट एवं इम्प्रूवमेंट परीक्षाएं संपन्न हुईं। इन परीक्षाओं के लिए सुरक्षा और निगरानी के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 8:30 बजे से पहली पाली में कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट और इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की गई। इस पाली में 10 विभिन्न विषयों के लिए कुल 435 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 21 छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई ताकि किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों का प्रयोग न हो सके।
दूसरी पाली में इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें कुल 18 विषयों की परीक्षाएं ली गईं। इसमें 433 छात्र-छात्राओं को पंजीकृत किया गया था जिनमें से 14 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 35 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को अनुचित साधनों के साथ पकड़ा नहीं गया, जो परीक्षा की शुचिता को दर्शाता है। परीक्षा केंद्र का निरीक्षण जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) हरिवंश कुमार एवं जीआईसी के प्रधानाचार्य अनिल कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए परीक्षा केंद्र पर अनुशासन और निगरानी की तारीफ की।
शिक्षा विभाग द्वारा की गई व्यवस्थाओं से यह सुनिश्चित हुआ कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश न रहे। विभाग ने अनुपस्थित रहने वाले छात्रों की जानकारी को रिकॉर्ड में दर्ज करने का निर्देश भी दिया है।
यह भी पढ़ें:-
विश्व हिंदू परिषद ने शाहजहांपुर में लव जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
Shahjahanpur News: कूड़े में दबी हकीकत, मगर आंकड़ों में चमका शाहजहांपुर नगर निगम