/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/gaffar-2025-08-02-11-43-56.png)
गफ्फार का फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे शामली जिले के गांव सिक्का निवासी 40 वर्षीय गफ्फार की हालत अचानक बिगड़ने पर उन्हें ट्रेन से उतारकर शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गफ्फार पिछले एक महीने से बलिया जिले में फेरी लगाकर कुर्सी बेचने का काम कर रहे थे। कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए वह अपने भतीजे मुस्तकीम के साथ अमृतसर एक्सप्रेस से सहारनपुर लौट रहे थे। वहां से वह शामली के लिए दूसरे वाहन से जाने वाले थे।
भतीजे मुस्तकीम के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह लखनऊ स्टेशन पहुंचने से पहले ही गफ्फार की तबीयत खराब हो गई। उन्होंने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सहायता मांगी। लखनऊ स्टेशन पर चिकित्सकों की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया जिसके बाद ट्रेन आगे रवाना हो गई।
हालांकि हरदोई जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र में ट्रेन पहुंचते ही गफ्फार की तबीयत और बिगड़ गई। एक बार फिर हेल्पलाइन पर कॉल किया गया। स्थिति गंभीर देखते हुए शाहजहांपुर स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और जीआरपी द्वारा गफ्फार को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुस्तकीम ने बताया कि गफ्फार अपने पीछे चार बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब थी, ऐसे में यह घटना उनके लिए बड़ा आघात है।
यह भी पढ़ें:
शाहजहांपुर में व्यापारियों ने नगर निगम कार्यालय का किया घेराव, सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
Shahjahanpur News: स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर ADM प्रशासन ने की बैठक