/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/address-2025-08-01-19-32-28.jpeg)
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में लीगल एड क्लीनिक शुभारंभ के दौरान पूर्व सैनिकों को संबोधित करते जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा दा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से देश के सेवारत व पूर्व सैनिकों व उनके परिवारीजनों को निश्शुल्क विधिक सेवा के लिए वीर परिवार सहायता योजना -2025 शुरू की गई है। शुक्रवार यानी एक अगस्त को जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पदेन अध्यक्ष विष्णु कुमार शर्मा ने जिला पूर्व सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन कर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा। बताया कि तकनीक के माध्यम से घर बैठे भी विधिक सेवा की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/6082414405947082287-2025-08-01-17-37-30.jpg)
कार्यक्रम का श्रीगणेश परमवीर चक्र सम्मान से अलंकृत अमर बलिदानी नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके बाद जनपद न्यायाधीश ने फीता काटकर लीगड एड क्लीनिक (विधिक सेवा केंद्र) का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने वीर परिवार योजना का महत्व बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सेवारत व पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारीजनों को सिविल केस, साइबर अपराध आदि विविध मामलों में निःशुल्क विधिक सेवा प्रदान की जा रही है। अब स्थानीय स्तर पर भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा।
राष्ट्रसेवा में जीवन का बडा हिस्सा न्योछावर कर देते सैनिक : जनपद न्यायधीश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/6082414405947082290-2025-08-01-17-36-59.jpg)
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा ने कहा कि सैनिक देश सेवा में जीवन का बड़ा हिस्सा समर्पित कर दे देते हैं। इस कारण उन्हें सिविल जीवन की व्यवहारिक चुनौतियों का अनुभव भी नहीं होता। ऐसे में यह लीगल एड क्लीनिक उन्हें विधिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य करेगा।
सैनिकों ने बताई विधिक समस्याएं
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/told-the-pain-2025-08-01-19-03-42.jpeg)
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा से विधिक समस्याएं भी साझा की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ओम प्रकाश मिश्र (तृतीय) ने पूर्व सैनिकों का स्वागत करते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह क्लीनिक विशेष रूप से पेंशन संबंधी और दीवानी मामलों में सहायता देगा। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान की जानकारी देते हुए लम्बित वादों के निस्तारण के लिए मीडिएशन सेंटर के माध्यम से समाधान लेने की अपील की।
ग्रुप कैप्टन ने किया राष्ट्रीय पर्वों पर परमवीर समेत अमर बलिदानियों को नमन करने का आग्रह
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/urge-2025-08-01-19-16-02.jpeg)
पूर्व सैनिकों से संवाद के दौरान पूर्व जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ग्रुप कैप्टन प्रमोद कुमार गुप्ता ने जनपद न्यायाधीश से स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, परमवीर चक्र अमर बलिदानी नायक जदुनाथ सिंह के बलिदान दिवस आदि राष्ट्रीय पर्वों पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय आकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि की परिपाटी के शुभारंभ का आग्रह किया। जनपद न्यायाधीश ने सहमति जताई, साथ ही कहा कि अभी तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से इस तरह का कोई न आमंत्रण भेजा गया, न जानकारी दी गई। उन्होंने अमर बलिदानियों को देश का गौरव बताते हुए कहा क्रांतिकारी बलिदानियों की शौर्य, पराक्रम व साहस के कारण ही देश सशक्त व सुरक्षित है।
कैप्टन संजय कुमार ने जताया आभार, विवेक शर्मा ने किया संचालन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/inauguration-2025-08-01-19-38-17.jpeg)
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में लीगल एड कलीनिक शुभारंभ के लिए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नेवी) संजय कुमार आभार व्यक्त जताया। उन्होंने पूर्व सैनिकों से योजना का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक विवेक शर्मा ने किया।
यह अधिकारी व विशिष्टजन रहे मौजूद
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एलएडीसीएस चीफ दिनेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ लिपिक मो. अफजल, जूनियर क्लर्क मुनीश कुमार यादव, पराविधिक स्वयंसेवकगण, सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर एमएम वर्मा, पीपी सिंह, सत्यपाल सिहं, वीर नारी रंजीत कौर, वरिष्ठ सहायक मदन मुरारी, अरुण कुमार, रामगोपाल आदि का सहयोग रहा।
सभी तरह की खबरों के लिए यंग भारत न्यूज के मोबाइल नंबर - 9451959697 पर संपर्क करें ।
यह भी पढ़ें:
Shahjahanpur News: DM ने बदले तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली
Shahjahanpur News: सुबह झमाझम बारिश के बाद फिर लौटी उमस, लोग परेशान