Advertisment

शाहजहांपुर नगर निगम क्षेत्र में 65 जर्जर भवन चिन्हित, नोटिस जारी पर कार्रवाई सीमित

शाहजहांपुर नगर निगम ने बरसात के मौसम में दुर्घटना की आशंका को देखते हुए शहर के 65 जर्जर भवनों की सूची तैयार कर भवन स्वामियों को मरम्मत व निर्माण के लिए नोटिस जारी किए हैं। कार्रवाई अब तक नोटिस तक ही सीमित रही है।

author-image
Harsh Yadav
नगर निगम

नगर निगम फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

 शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । बरसात के मौसम में दुर्घटनाओं की आशंका के मद्देनज़र नगर निगम ने शहर के 65 जर्जर भवनों को चिन्हित किया है। इनमें होटल, आवासीय मकान, दुकानें और अन्य व्यावसायिक भवन शामिल हैं, जो अत्यधिक क्षतिग्रस्त हालत में पाए गए हैं। इन भवनों की स्थिति इतनी खराब है कि कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

नगर निगम ने एक बार फिर भवन मालिकों को नोटिस जारी कर मरम्मत या पुनर्निर्माण के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई केवल कागज़ों तक ही सीमित रह गई है। शासन की ओर से भी नगर निगम को जर्जर भवनों की अद्यतन सूची मांगी गई थी, जिसके बाद यह सर्वेक्षण किया गया।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, भवन स्वामियों को मरम्मत के लिए समय सीमा तय कर नोटिस भेजे गए हैं। यदि निर्धारित समय के भीतर मरम्मत या निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो निगम स्वयं कार्रवाई कर सकता है। यह कार्रवाई भवनों को गिराने या क्षेत्र को प्रतिबंधित करने के रूप में हो सकती है।

नगर निगम का यह कदम जनसुरक्षा की दृष्टि से सराहनीय है, लेकिन इसकी प्रभावशीलता तभी दिखेगी जब नोटिस के बाद सख्त अमल भी सुनिश्चित किया जाए। बारिश के चलते बढ़ते खतरे को देखते हुए ज़रूरी है कि भवन स्वामी समय रहते चेत जाएं और आवश्यक कार्यवाही करें। साथ ही, नगर निगम को भी निष्क्रियता से बचते हुए जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाने होंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

Advertisment


यह भी पढ़ें:

अब शाहजहांपुर में ही होगा कैंसर का इलाज, मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई क्लीनिक, मंत्री ने किया शुभारंभ

Advertisment

शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई

शाहजहांपुर में मीट की बदबू से भड़के कांवड़िये, डीसीएम वाहन में लगाई आग

Advertisment
Advertisment