/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/dcm-set-on-fire-2025-08-07-16-23-47.png)
डीसीएम में लगाई आग Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जिले के बदायूं-फर्रुखाबाद मार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के उस समय तनाव फैल गया जब कांवड़ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को एक डीसीएम वाहन से तेज बदबू आने लगी। बताया जा रहा है कि उक्त वाहन में मीट या हड्डियां लदी हुई थीं जिसकी दुर्गंध से नाराज होकर कांवड़ियों ने हंगामा किया और वाहन को आग के हवाले कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। कांवड़ियों का आरोप था कि डीसीएम से मीट की तेज दुर्गंध आ रही थी, जो धार्मिक भावना को आहत करती है। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वाहन में भैंस के सींग और हड्डियां लदी हुई थीं। जो संभवतः किसी पशु अपशिष्ट प्रसंस्करण यूनिट के लिए ले जाई जा रही थीं।
सीओ जलालाबाद अजय राय ने बताया कि प्रारंभिक विवाद तेज रफ्तार से वाहन चलाने को लेकर हुआ था। कांवड़ियों और वाहन चालक के बीच बहस के बाद स्थिति बिगड़ गई और किसी अज्ञात व्यक्ति ने वाहन में आग लगा दी। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है लेकिन डीसीएम पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद कांवड़ यात्रा कुछ समय के लिए बाधित हुई लेकिन पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति को शीघ्र सामान्य कर लिया गया। फिलहाल क्षेत्र में शांति है और पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह घटना ऐसे समय हुई है जब पूरे प्रदेश में कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है और लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशासन ने सभी से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें:-
Shahjahanpur News: प्राचार्य आर.के. आजाद को मिला साहित्य रत्न सम्मान
Shahjahanpur News: रेडक्रॉस सोसाइटी ने वर्षा आपदा से प्रभावित जरूरतमंदों को बांटे तिरपाल