/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/6100211500586222811-2025-08-07-19-51-49.jpg)
Photograph: (SHAHJAHANPUR NETWRK)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। शहरवासियों के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी राहत की शुरुआत गुरुवार को हुई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में कैंसर क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब जिले के कैंसर मरीजों को इलाज के लिए लखनऊ, बरेली या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा।
मेडिकल कॉलेज बनने के वर्षों बाद भी अब तक कैंसर के मरीजों को विशेषज्ञ सुविधा नहीं मिल पा रही थी। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. राशिका सचान की नियुक्ति के साथ ही यह क्लीनिक संभव हो पाया है। वह अब कक्ष संख्या 18 में नियमित रूप से मरीजों की जांच करेंगी और परामर्श देंगी।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंत्री जेपीएस राठौर ने कैंसर क्लीनिक के साथ-साथ जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर जिले में सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि यदि किसी में कैंसर के लक्षण नजर आते हैं तो उसे अब त्वरित जांच व इलाज मिल सकेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी तरह की संदिग्ध गांठ या लक्षण दिखें तो समय रहते क्लीनिक में संपर्क करें।
यह भी पढ़ें:
Rakshabandhan पर कृष्णा गुरु की अनोखी पहल, इंदौर में कुष्ठ आश्रम की महिलाओं से बंधवाएंगे राखी
शाहजहांपुर की जिज्ञासा और आकांक्षा कश्यप ने शूटिंग में जीता गोल्ड, स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई