/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/weather-2025-08-10-14-13-38.jpeg)
शाहजहांपुर और मौसम का हाल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः प्रदेश में सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक यानी 513 मिमी वर्षा के बाद मौसम सामान्य हो गया है। खास बात यह कि स्वतंत्रता देवस की वर्षगांठ पर मौसम सुहावना होने से आयोजनों में निखार आ गया है। शहर से लेकर गांव तक स्कूलों में निकाली जा रही प्रभातफेरी में तिरंगा लहरा रहे है। क्रांतिकारियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने का क्रम चल रहा है।
अगस्त माह में पहाडों से लेकर मैदानों तक खूब बारिश हुई। यूपी समेत उत्तर पश्चिमी भारत में गत सप्ताह भारी वर्षा हुई। उत्तर प्रदेश में सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक यानी 513 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। शाहजहांपुर में भी औसत सामान्य वर्षा हुई है, हालांकि अभी एक प्रतिशत कम है। बरेली मंडल में पीलीभीत को छोड सभी जगह अच्छी वर्षा हुई है।
जानिए पडोसी जिलों का हाल, पीलीभीत में 56 प्रतिशत कम बारिश
मंडल में बदायूं में सामान्य औसत से छह प्रतिशत अधिक तथा बरेली में 19 प्रतिशत अधिक वर्षा रिकार्ड की गई। पीलीभीत में गत वर्ष की तरह सामान्य से 56 प्रतिशत कम वर्षा रिकार्ड की गई है। शाहजहांपुर में मात्र एक प्रतिशत कम वर्षा है। इसी तरह खीरी में 18 प्रतिशत अधिक, हरदोई में एक प्रतिशत अधिक वर्षा रिकार्ड की गई। फर्रूखाबाद में सामानय से नौ प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।
कहां हुई सबसे ज्यादा वर्षा पढिएं खबर में
प्रदेश में बिजनौर में सामान्य से 68 प्रतिशत अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है। शंभल व बुलंदशहर से जुडे क्षेत्र में 77 प्रतिशत अधिक, फिरोजाबाद में 70 प्रतिशत, एटा में 97 प्रतिशत अधिक वर्षा रिकार्ड की गई है। बुंदेलखंड पर इस बार भी मौसम मेहरबान रहा। क्षेत्र में हमीरपुर में 88, महोबा में सामान्य से 93 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई।
इन 15 जिलों में हुई सबसे कम वर्षा
प्रदेश के 15 जिलों में सबसे कम वर्षा हुई है। इनमें पीलीभीत में 56 प्रतिशत, कानपुर में 28 प्रतिशत, फतेहपुर में 21, अमेठी में 22, श्रावस्ती में 30, सिद्धार्थनगर में 28, आजमगढ में 29, जौनपुर में 39, बांदा में 21, गोरखपुर में 32, मउ में 42, महराजगंज में 29, कुशीनगर में 56 प्रतिशत कम वर्षा रिकार्ड की गई।
यह भी पढें
स्वतंत्रता दिवस पर जरूर देखें साउथ की ये फिल्में, देशभक्ति की भावना से हो जाएंगे ओत-प्रोत
79th Independence Day: देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा- पीएम मोदी