Advertisment

शाहजहांपुर में दोस्तों के साथ नहाने गया 8 साल का बच्चा नाले में डूबा, मौत

शाहजहांपुर के बरेईन गांव में 8 वर्षीय बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। जहां वो गहरे पानी में डूब गया। ग्रामीणों की मदद से कई घंटों बाद शव को निकला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

author-image
Harsh Yadav
imgonline-com-ua-twotoone-REjxFsAUTHVD8

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाताजनपद के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत बरेईन गांव में मंगलवार को एक हादसे में 8 वर्षीय बालक मंगल सिंह की नाले में डूबकर मौत हो गई। मंगल कक्षा 4 का छात्र था और वह अपने पड़ोस के दोस्तों के साथ गांव के नाले में नहाने गया था। घटना शाम करीब 4 बजे की है। नहाते समय वह नाले के गहरे पानी में चला गया और डूब गया।

घटना के समय वहां मौजूद बच्चे डरकर मौके से भाग गए। बाद में जब गांव में बच्चे इस घटना की चर्चा करने लगे, तब गांव निवासी आत्माराम को इस बारे में जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल जाकर मंगल के परिवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।

तैराक आत्माराम ने तुरंत नाले में उतरकर बच्चे की तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद मंगल का शव नाले से बरामद कर लिया गया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मंगल, रामरहीस का पुत्र था। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक का माहौल है और हर किसी की आंखें नम हैं। यह घटना बताती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है, विशेषकर बरसात के मौसम में नालों और तालाबों के पास बच्चों को अकेले नहीं जाने देना चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

Advertisment

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment