/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/imgonline-com-ua-twotoone-rejxfsauthvd8-2025-07-17-13-20-01.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता।जनपद के थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र अंतर्गत बरेईन गांव में मंगलवार को एक हादसे में 8 वर्षीय बालक मंगल सिंह की नाले में डूबकर मौत हो गई। मंगल कक्षा 4 का छात्र था और वह अपने पड़ोस के दोस्तों के साथ गांव के नाले में नहाने गया था। घटना शाम करीब 4 बजे की है। नहाते समय वह नाले के गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
घटना के समय वहां मौजूद बच्चे डरकर मौके से भाग गए। बाद में जब गांव में बच्चे इस घटना की चर्चा करने लगे, तब गांव निवासी आत्माराम को इस बारे में जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल जाकर मंगल के परिवार को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे।
तैराक आत्माराम ने तुरंत नाले में उतरकर बच्चे की तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद मंगल का शव नाले से बरामद कर लिया गया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मंगल, रामरहीस का पुत्र था। बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव में शोक का माहौल है और हर किसी की आंखें नम हैं। यह घटना बताती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है, विशेषकर बरसात के मौसम में नालों और तालाबों के पास बच्चों को अकेले नहीं जाने देना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
वार्ड 2 बहादुरपुरा में कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें और शिक्षा की कमी, पार्षद लापता: जनता बेहाल
एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं
स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित