Advertisment

एसएस कॉलेज में प्रवेश समीक्षा बैठक सम्पन्न, 18 जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज में परास्नातक प्रवेश को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद ने 18 जुलाई से स्नातक व परास्नातक कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए। MJP रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश जुलाई तक बढ़ा दिए है।

author-image
Ambrish Nayak
शाहजहांपुर

Photograph: (वाईबीएन NETWRK)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के स्वामी शुकदेवानंद पीजी कॉलेज में परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आर.के. आजाद ने की।

बैठक में एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई तक बढ़ाए जाने की जानकारी साझा की गई। बताया गया कि एसएस कॉलेज में संचालित एमए, एमएससी आदि पाठ्यक्रमों में अब तक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पंजीकरण करा चुके हैं और यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। प्राचार्य प्रो. आजाद ने निर्देश दिए कि पठन-पाठन को समयबद्ध व व्यवस्थित बनाए रखने के लिए स्नातक तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर तथा परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं 18 जुलाई से आरंभ कर दी जाएं। इसके अलावा नवप्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं भी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होते ही जल्द शुरू कर दी जाएंगी।

उन्होंने कहा कि समय से शिक्षण कार्य आरंभ होने से न केवल पाठ्यक्रम पूर्ण करने में सुविधा होगी बल्कि विद्यार्थियों की तैयारी भी सशक्त होगी। बैठक में कॉलेज के परास्नातक विभागों के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों से अपील की है कि जो छात्र अभी तक पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वे 30 जुलाई से पहले विश्वविद्यालय पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।

यह भी पढ़ें:

सचिव ने किया संप्रेक्षण गृह, बालगृह व वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, बच्चों से बातचीत कर दिलाया पेशी का भरोसा

ग्रांउड रिपोर्टः कूड़े के ढेर, टूटी सड़कों से बहादुरपुरा वार्ड बदहाल, स्कूल नदारद, पार्षद लापता, जनता बेहाल

जिसे उंगली पकड़ चलना सिखाया.....उसी के सीने में उतार दी गोली, जानिए जन्मदाता कैसे बना कातिल?

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

मर्ज के बाद भी संचालित रहेंगे विद्यालय, बाल वाटिका बनेंगी शिक्षण की नई राह

शाहजहांपुर में PNB बैंक में चोरी की कोशिश नाकाम, 3 चोर रंगे हाथ पकड़े गए

स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़ ! शाहजहांपुर में 6 वाहन सीज, 19 परमिट निलंबित

Advertisment
Advertisment